Gold Man Of Indore: कुल्फी बेचने वाला बना ‘इंदौर का गोल्ड मैन’

Gold Man Of Indore

Gold Man Of Indore: मध्यप्रदेश का चर्चित शहर इंदौर हमेशा से ही अपनी स्वक्षता के लिए चर्चा में रहता है. इन दिनों भी इस शहर की खूब चर्चा हो रही है. पर चर्चा का कारण यहाँ का स्वक्षता या यहाँ के अद्भुत स्वाद का जयाका नहीं बल्कि यहाँ के सराफा बाजार के कुल्फी बिक्रेता बंटी यादव हैं. बंटी अपनी कुल्फी की दूकान के वजह से चर्चा में नहीं बल्कि अपने ख़ास अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं. 

क्यों है चर्चां में इंदौर के बंटी यादव

असल में बंटी अपने शरीर पर दो किलो सोने का आभूषण पहनते हैं जिसका अनुमानित दाम लगभग 1 करोड़ 11 लाख बताया है.  जिससे सबका ध्यान उनकी तरफ केंद्रित होता है और लोग इसी वजह से उनके दूकान पर कुल्फी खाने भी आते हैं. कुल्फी के बहाने लोग इनके साथ फोटो भी खिचाते हैं. यही कारण है कि इनकी दूकान इंदौर के सराफा बाजार में सरपट दौड़ने वाली दुकानों में से एक है. बंटी की इस ख़ास भेसभूसा की वजह से लोगों ने इन्हे ‘इंदौर का गोल्ड मान’ का टाइटल दे दिया है. 

ऐसे शुरू हुआ सोने का सफर

बंटी यादव के अनुसार उन्हें जेवर पहनने का शौक अंगुठि धारण करने से लगा. बताते हैं कि सबसे पहले उन्होंने अपनी सभी उँगलियों को अंगूठी से सजा दिया फिर चेन और कड़े धारण किए और शिलशिला ऐसे ही बढते बढ़ते आज २ किलों सोने तक पहुंच गया है. बंटी बताते हैं कि आज उनके पास आधा दर्जन से भी अधिक चेन और हाथ के कड़े और ब्रेसलेट हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि एक बार  उनका दांत टूट गया जिसके बाद उन्होंने सोने का दांत बनवा कर लगवाया. बंटी का कहना है कि उनके सोने के आभूषणों की वजह से ही आज उनका कुल्फी का धंधा सरपट दौड़ रहा है. 

Also read: MP Weather Report: मौसम ने बदला रूप कहीं शर्दी है तो कहीं है गर्मी; IMD ने जारी किया अलर्ट 

बचपन में ही हो गया था सोने से प्यार

बात करते हुए बंटी ने बताया कि बचपन में वह एक सोने की दूकान पर काम किया करते थे जहां उन्हें सोने से प्यार हो गया. पर समय को कुछ और ही मंजूर था और वह कुल्फी बेचने लगे. लेकिन भगवन जो करता है ठीक करता है आज भगवन  की दया से उनका यह काम उनके सोहरत और उनके जीविका दोनों का माध्यम बना हुआ है.  

Visit our youtube channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *