Kubera Movie Review: साउथ इंडियन सिनेमा की तरफ से एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में बहुत बड़ा धमाका किया गया है इस बार धमाका किया है धनुष ने। जी हां धनुष( dhanush starrer kubera) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे करने की हिम्मत बड़े-बड़े सुपरस्टार्स में नहीं होती है। धनुष अपनी हालिया रिलीज फिल्म कुबेर में एक भिखारी का किरदार निभा रहे हैं इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशंस पर की गई है और एक सीन में तो धनुष और रश्मिका को कचरे के डब्बे के साथ में सीन शूट करना पड़ा। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कमुल्ला ने किया है और यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है। जी हां इसे तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगू हिंदी और मलयालम में भी रिलीज किया गया है।

इस फिल्म में धनुष के अलावा सुपरस्टार (nagarjun, rashmika) नागार्जुन ,रश्मिका मंदना और जिम सराब भी नजर आएंगे। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि 20 जून को ही सितारे जमीन पर रिलीज हो रही है जिससे आमिर खान बड़े समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं इसलिए शायद कुबेर की रिलीज डेट आगे टाल दी जाए, लेकिन कुबेर अपनी तय रिलीज डेट पर ही आई है और दर्शकों का भरपूर प्यार इसे मिल रहा है।
कुबेर फ़िल्म में धनुष ने सच मे मांगी भीख (dhanush ne mangi bheekh)
इस फिल्म की प्रेस रिलीज के दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या धनुष ने इस फिल्म में रोल की तैयारी करने के लिए सच में भीख मांगी थी तो इसका जवाब देते हुए धनुष ने कहा कि उनके डायरेक्टर ने उनसे इससे भी ज्यादा कराया।
धनुष ने बताया कि उनके डायरेक्टर ने उनसे और रस्मिका से कूड़े के ढेर पर शूटिंग करवाई और फिर धनुष ने हंसते हुए कहा और इन सबसे बड़ी बात तो यह थी कि उस कूड़े के ढेर के पास शूटिंग करते हुए हम सब अपनी नाक पर कपड़ा बांध रहे थे लेकिन रश्मिका को वहां पर स्मेल भी नहीं आ रही थी।
और पढ़ें: कैसी है आमिर की नई फिल्म सितारे जमीन पर,फिल्म पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर
क्या है कुबेर फ़िल्म की कहानी(kubera movie story)
कुबेर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म एक भिखारी की कहानी दिखाती है कि कैसे एक भिखारी अपने जीवन के विभिन्न पड़ाव को पार करते हुए सफलता की चोटी पर पहुंच जाता है। इस फिल्म से कई सारे सामाजिक संदेश देने की भी कोशिश की गई है और हमारे समाज में पनपते क्लास डिफरेंस के बारे में भी बात की गई है। दर्शकों को यह फिल्म खासी पसंद आ रही है