Krafton India BGMI Ban | करोड़ो फैंस को झटका! बैन हो सकता है Krafton India BGMI

Krafton India BGMI Ban News In Hindi

Krafton India BGMI Ban News In Hindi | भारत में BGMI के करोडो फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। Battle Grounds Mobile India को भारत में बैन किया जा सकता है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला?

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई), भारत में काफी पॉपुलर मोबाइल गेम है । इस स्मार्टफोन गेम को साउथ कोरिया की कंपनी Krafton India ने बनाया है। अब यह कंपनी मुश्किल में पड़ गई है। खबर है कि क्राफ्टन ने प्लेयर्स का पर्सनल डेटा बेच दिया, जिसकी वजह से भारत में गेम पर बैन लग सकता है।

यह भी पढ़ें: 14 April 2025 Holiday को लेकर बड़ा UPDATE, फटाफट से जानें

आपको बता दें की 8 अप्रैल, 2025 को महाराष्ट्र में Krafton India के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई। इसमें कहा गया कि कंपनी ने हर प्लेयर का डेटा करीब 2,000 रुपये में बिना इजाज़त बेचा है। शिकायत में चार Krafton India के ऑफिसर्स —वूयोल लिम, जितेंद्र बंसल, यूनाल सोनी, और वूयोल शालोम—का नाम है। कहा जा रहा है कि डेटा टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर बेचा गया। इससे लोग परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Krafton India Privacy Case को लेकर 15 अप्रैल, 2025 को कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी। जैसे की आप सब जानते हैं बीजीएमआई पहले जुलाई 2022 में बैन हो चुका है, क्योंकि डेटा चीन जाने का डर था। मई 2023 में यह वापस आया, जब क्राफ्टन ने डेटा को अमेरिका के सर्वर पर शिफ्ट किया और गेम टाइम की लिमिट लगाई। लेकिन अब ये नया कांड भारत में इसे बैन करवा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: ज्योतिबा फुले की कहानी: जिसने अंधेरे को चुनौती दी और समाज के लिए रोशनी का रास्ता बनाया

इंडियन गवर्न्मनः पहले भी अनसेफ ऐप्स बैन कर चुका है, जैसे 2020 में PUBG मोबाइल। अगर कोर्ट ने शिकायत सही मानी, तो बीजीएमआई फिर से बैन हो सकता है। और इसको लेकर क्राफ्टन ने अभी कुछ नहीं कहा। प्लेयर्स इंतज़ार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा। अभी बीजीएमआई का भारत में भविष्य साफ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *