Ramendu Sinha Roy, Ayodhya Ram Mandir News In Hindi, TMC MLA on Ram Mandir: “अयोध्या का राम मंदिर एक अपवित्र स्थान है. किसी भी भारतीय हिन्दू को ऐसी जगह पर पूजा नहीं करनी चाहिए.” ऐसा कहना है बंगाल में सत्ता पर काबिज पार्टी TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के विधायक Ramendu Sinha Roy का. रामेंदु वर्तमान समय में तारकेश्वर से विधायक हैं और साथ ही आरामबाग संगठनात्मक जिला प्रमुख भी हैं। रामेंदु के इस बयान पर TMC द्वारा अब तक कोई भी प्रतिक्रया नहीं दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रामेंदु द्वारा दिए गए इस विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. पहले आप इस वीडियो को देखिए।
शिवेंदु अधिकारी ने जताई आपत्ति
Shivendu Adhikari Reaction On Ramendu Sinha Roy: इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए विपक्षी दल के नेता शिवेंदु अधिकारी ने लिखा है “यह बिल्कुल अपमानजनक है. तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी विधायक – Ramendu Sinha Roy, जो आरामबाग संगठनात्मक जिले के टीएमसी अध्यक्ष भी हैं, भव्य राम मंदिर को ‘अपवित्र’ करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए।
Also read: Vote For Note Case में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले को बदला!
यह टीएमसी नेताओं की भाषा है। उन्होंने भगवान राम के प्रति टीएमसी नेतृत्व के सम्मान और सम्मान के स्तर को उजागर कर दिया है।मैं न केवल उनके बयान की निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस घृणित बयान के लिए इस अपमानजनक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं।”
हिन्दुओं की आस्था से पर ही क्यों उठाए जाते हैं सवाल?
ऐसा पहली बार नहीं है कि पश्चिम बंगाल के किसी TMC विधायक या नेता द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पड़ी की गई हो. समयानुसार यह सिलसिला चलता रहता है. पर सवाल है ऐसी टिप्पड़िया हिन्दू देवी देवताओं पर ही क्यों की जाती हैं और जब की जाती हैं तो खुद को सेक्युलर और धर्मनिरपेक्ष बताने वाले उन तथाकथित लोगों की जुबान पर ताला क्यों लटक रहा होता है। हमारा आशय किसी भी व्यक्ति के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचना नहीं है. पर क्या रामेंदु की पार्टी तब भी ऐसे चुप बैठे रहती जब किसी और नेता द्वारा इस्लाम पर कोई अपमानजनक टिप्पड़ी की जाती? जवाब आपको भी पता है.
थाने में दर्ज हुई FIR
FIR File Against Ramendu Sinha Roy: बहरहाल, बीजेपी विधायक बिमान घोष के शिकायत पर Ramendu Sinha Roy के खिलाफ थाने में FIR दर कर ली गई है। पुलिस ने बयान की जांच शुरू कर दी है। अब इनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जायेगा वो तो आगे ही पता चलेगा.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi