गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी आधिकारिक घोषणा की। गंभीर ने इस पद के लिए राहुल द्रविड़ की जगह ली है। अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक गंभीर को कोच बनाने से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से सलाह नहीं ली गई।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, जब बीसीसीआई ने गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाने का फैसला किया, तो सिर्फ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को ही इस बारे में बताया गया। जबकि इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से कोई बातचीत नहीं हुई और न ही उन्हें इस बारे में कोई जानकारी दी गई। दरअसल, विराट कोहली और गंभीर (Gautam Gambhir) के रिश्तों में कई बार कड़वाहट देखी गई है। हालांकि, आईपीएल 2024 के दौरान दोनों के बीच रिश्ते सामान्य दिखाई दिए। दोनों को अलग-अलग मौकों पर काफी देर तक बात करते भी देखा गया।
लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था। कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोहली (Virat Kohli) से सलाह किए बिना गंभीर (Gautam Gambhir) को नियुक्त करने का फैसला किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित शर्मा की उम्र को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित की गैरमौजूदगी में वे लगातार टीम इंडिया की कप्तानी भी संभालते नजर आए हैं।
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
पहली सीरीज में नहीं होंगे रोहित-विराट!
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तौर पर रोहित और विराट (Virat Kohli) श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। टीम इंडिया 27 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज में श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित-विराट ने लंबी छुट्टी मांगी है। दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के साथ उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं। अब देखना होगा कि गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में किसे शामिल किया जा सकता है।