Delhi New CM : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने 15 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे। उन्होंने दिल्ली को नया मुख्यमंत्री देने की घोषणा की है। उनके इस्तीफे के एलान के बाद सभी की नजर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर है। हर कोई जानना चाहता है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? मुख्यमंत्री की रेस में आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं का नाम चर्चा में है। इनमें मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है।
केजरीवाल मांगेंगे दिल्ली की जनता से समर्थन
दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा कर सियासी हलचल बढ़ा दी है। जेल से बाहर आने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि अब वह दिल्ली की जनता से नए सिरे से जनादेश पाने की मांग करेंगे। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि जब तक दिल्ली के मतदाता ने उन्हें समर्थन नहीं देंगे वह मुख्यमंत्री पद पर नहीं बैठेंगे। जिसके बाद से दिल्ली की कुर्सी (Delhi New CM) पर अब कौन बैठेगा, इस पर चर्चा जारी है।
कौन बनेगा दिल्ली का नया सीएम? (Delhi New CM)
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं का नाम शामिल है। इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। अरविन्द केजरीवाल ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि मनीष सिसोदिया सीएम नहीं बनेंगे। क्योंकि जिन आरोपों के चलते केजरीवाल को जेल हुई, उस मामले में मनीष सिसोदिया भी जेल गए थे। ऐसे में अब सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए पांच नाम ही रेस में दौड़ रहें हैं। इनमें आतिशी, कैलाश गहलोत, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा का नाम शामिल हैं। हालांकि आप कभी भी चौंका सकती है। दिल्ली की कुर्सी इनके अलावा किसी अन्य के पास भी जा सकती है। पार्टी किसी नए चेहरे को भी सामने ला सकती है, जो बेदाग हो।
दिल्ली कैबिनेट को मिलेंगे दो नए मंत्री
दिल्ली को नए मुख्यमंत्री के साथ दो नए मंत्री भी मिलेंगे। दिल्ली विधानसभा में दो नए मंत्री कौन बनेंगे, इस पर भी चर्चा चल रही है। दरअसल, दिल्ली के मंत्रिमंडल से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो एक पद खाली होगा और एक पद राजकुमार आनंद के इस्तीफा देने के बाद अभी खाली है। इस तरह दिल्ली कैबिनेट में दो पद खाली होंगे। दिल्ली में आज सोमवार को पीएसी की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम पर मंथन होगा। साथ ही खाली मंत्री पद को भरने के लिए भी नाम पर चर्चा होगी।
Also Read : Maharashtra CM : महायुति में टेंशन! अजीत पवार सीएम फेस, पोस्टर ने बढ़ाई कलह
सीएम आवास पर होगी PAC बैठक (Delhi New CM)
आज सोमवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अभी तक नए सीएम चेहरे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। क्योंकि दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने आगे कहा कि आज शाम को दिल्ली स्थित सीएम आवास पर पीएसी की बैठक होगी। इस बैठक में तय होगा कि अरविन्द केजरीवाल ही सीएम रहेंगे या कोई और बनेगा। बता दें कि दिल्ली को नया सीएम मिलना तय माना जा रहा है।
17 सितंबर को इस्तीफा देंगे केजरीवाल
गौरतलब है किदिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal Resignation) 17 सितंबर को इस्तीफा देंगे। इस सिलसिले में आज मनीष सिसोदिया उनसे मिलने उनके घर भी जाएंगे। कल से ही सीएम आवाज़ पर आप नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आप नेता अपने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मनाने में जुटे हैं कि वह अपना फैसला बदल लें।
Also Read : CM Arvind Kejriwal Resign : अरविन्द केजरीवाल CM पद से देंगे इस्तीफा, राघव चड्ढा – ‘मुझे गर्व है’