GST Council meeting Live Updates: 3 सितंबर 2025 को GST Council की 56वीं बैठक में लिए गए फैसलों से जनता को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने कई जरूरी सामानों पर GST की दर कम कर दी है और 33 जीवन रक्षक दवाइयों पर लगने वाले 12% के GST को पूरी तरह से हटाकर शून्य कर दिया गया है. इसके अलावा 5℅ और 18% के GST Slab को भी मंजूरी भी मिल गई है.
जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती
गौरतलब है कि सरकार ने ऐसी दवाइयां सस्ती की हैं जो दुर्लभ और गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं. ऐसी दवाइयां से GST 12% से हटाकर शून्य कर दिया गया है जिससे मरीजों और उनके परिवारजनों को बड़ी राहत मिलेगी. इसमें कैंसर जैसी बीमारियां भी शामिल है जिनके इलाज के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों को महंगे दवाओं का खर्च उठाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब सरकार के द्वारा इन 33 जीवन रक्षक दवाओं से हटाए गए GST के बाद गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए दवाई खरीदना सस्ता हो जाएगा.
22 सितंबर से नहीं लगेगा इन पर GST
GST Council Meeting के दौरान यह भी बताया गया है कि 22 सितंबर 2025 से 33 जीवन रक्षक दवाओं की खरीदी पर कोई GST का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इन बीमारियों में कैंसर, जेनेटिक बीमारियां या ब्लड डिसऑर्डर जैसे अन्य गंभीर बीमारियां शामिल हैं.
ये रहे 33 दवाइयों के नाम
ओनासेम्नोजीन अबेपार्वोवेक , अस्सिमिनिब, मेपोलिज़ुमाब, पेगाइलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन , दारातुमुमाब, दारातुमुमाब (सबक्यूटेनियस), टेक्लिस्टमाब, अमिवान्तमाब, एलेक्टिनिब, रिस्डिप्लाम, ओबिनुटुज़ुमाब, पोलाटुज़ुमाब वेडोटिन, एन्ट्रेक्टिनिब, अटेज़ोलिज़ुमाब , स्पेसोलिमाब , वेलाग्लुसेरेस अल्फा, अगाल्सिडेस अल्फा, रुरियोक्टोकॉग अल्फा पेगोल, इडुरसुल्फेटेस, अल्ग्लुकोसिडेस अल्फा , लारोनिडेस, ओलिपुडेस अल्फा, टेपोटिनिब, एवेलुमाब, एमिसिज़ुमाब, बेलुमोसुडिल, मिग्लुस्तात, वेलमानेस अल्फा, अलिरोकुमाब, एवोलोकुमाब, सिस्टामीन बिटारट्रेट, सी1-इनहिबिटर (इंजेक्शन) इन्क्लिसिरन.
इन दवाओं के सस्ते हो जाने से ना केवल इन बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी बल्कि, इनके परिवार वालों को भी इनके सस्ते होने से थोड़ी राहत आयेगी.