जाने कितने धनवान है आईपीएस, डीजीपी है करोड़ पति, प्रापर्टी विहिन रीवा आईजी, शहडोल आईजी…

आईपीएस। मध्यप्रदेश के आईपीएस अफसरों ने अपने सम्पत्ति का ब्यौरा केद्र सरकार के पास भेजा है। जिसके तहत एमपी पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना के पास 1.11 करोड़ की प्रापर्टी है। उनके पास भोपल में एक मकान एवं एक प्लाट भी है। इसी तरह एमपी के आला पुलिस अफसरों ने अपने धनवान होने की जानकारी दिए है।

रीवा आईजी के पास कोई दौलत नही

हाल ही में रीवा रेंज की कमान सम्हालने वाले आईपीएस गौरव राजपूत के पास कोई प्रापर्टी नही है। ज्ञात हो कि गौरव राजपूत सबसे कंम उम्र के आईजी बनने का गौरव प्राप्त किए है। वे 42 वर्ष के है। शहडोल रेंज के आईजी अनुराग शर्मा ने 1.71 करोड़ की प्रापर्टी बनाए हैं। रायपुर में उनका एक प्लाट है जबकि भोपाल में उन्होने 1 फ्लैट एवं एक मकान बना रखे है।

मउगंज एसपी करोड़ पति

रीवा एसपी विवेक सिंह ने 60 लाख की प्रापर्टी बनाई है। उनका लखनउ में एक प्लाट है। हाल ही में मउगंज के एसपी बनाए गए दिलीप सोनी के पास 4 करोड़ की प्रापर्टी है। उन्होने भोपाल में कृर्षि भूमि, इंदौर में 2 प्लाट एवं नर्मदापुरम में एक मकान बनाए हुए है, सतना एसपी अशुतोष गुप्ता एवं सीधी एसपी रवीन्द्र वर्मा के पास कोई सम्पत्ति नही है। सिंगरौली एसपी मनीष खत्री, शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव, मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने अपनी प्रापर्टी की जानकारी अभी तक अपलोड ही नही किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *