महुआ मोइत्रा के नाम से 3.5 करोड़ रुपए कीमत के गहने हैं, जिसमें सोना, चांदी और हीरे के गहनें शामिल हैं. इन्हीं में एक डायमंड रिंग भी है. जिसकी कीमत उन्होंने 80 लाख रूपए बताई है.
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरी हैं. वे फिर से कृष्णानगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर के पास एक हलफनामा दायर किया है. नियमों के मुताबिक, उन्होंने चुनाव से पहले अपनी आय और संपत्ति का खुलासा किया। महुआ मोइत्रा ने हलफनामें में अपनी आय 12 लाख 7 हजार 541 रुपए बताई, जो उन्होंने 2022-23 के वित्तीय वर्ष में अर्जित की थी.
पांच साल पहले महुआ मोइत्रा ने अपनी आय 551,080 रुपए बताई थी. टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के पास कई महंगे आभूषण हैं. उनके पास एक 4.2 कैरेट की हीरे की अंगूठी है, जिसकी कीमत उन्होंने 80 लाख रुपए बताई है. उन्होंने 150 ग्राम वजन वाले गोल्फ की कीमत 9.41 लाख रूपए बताई है.
महुआ मोइत्रा के हलफनामे के अनुसार उनके पास एक 2.72 लाख की चांदी का डिनर सेट है और 1.17 लाख का एक टी-सेट है. टीएमसी उम्मीदवार ने बताया कि उनके पास 30 लाख रुपए की कलाकृतियां और 80 हजार रुपए के आभूषण भी हैं. उन्होंने अपने गहनों की कीमत 3,50,67,166.02 रुपए बताई है.
विदेशी बैंक में भी हैं खाते
टीएमसी उम्मीदवार के पास कोई अचल संपत्ति, कृषि के लिए जमीन या कोई व्यवसायिक बिल्डिंग नहीं है. हालांकि उन्होंने इसका भी खुलासा किया है कि उनके पास कई बैंक खाते हैं , जिनमें नेटवेस्ट फ्लीट स्ट्रीट, लंदन, यूके के बैंक में खाते शामिल हैं. जिनमें कि 535,850 रुपए की जमाराशि थी.
महुआ मोइत्रा ने दो प्राइवेट बैंकों में एफडी भी करा रखी है. हलफनामें के अनुसार उनका एक एफडी 33,44,926 और दूसरा एफडी, 1,45,64,492 रुपए का है. उन्होंने अपने हलफनामे में यह भी बताया कि, उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है जिसकी फिलहाल जांच चल रही है. महुआ के खिलाफ सीबीआई में भी एफआईआर दर्ज है. हाल ही में कैश फॉर क्वेरी में उनकी सांसदी चली गई है. जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.