RR vs KKR: KKR ने RR को दी 8 विकेट से मात, क्विंटन डी कॉक ने खेली 97 रनों की शानदार पारी

RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर की टीम इस मैच को 8 विकेट से जीतकर इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना पाई। राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 33 जबकि यशस्वी जायसवाल ने 29 रन बनाए।

क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली। RR vs KKR

वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्पेंसर जॉनसन भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। जवाब में केकेआर की तरफ से क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी देखने को मिली, जिसके दम पर वह अपनी टीम को इस मैच में एकतरफा जीत दिलाने में कामयाब रहे। डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं केकेआर की तरफ से सिर्फ वानिंदु हसरंगा ही एक विकेट ले पाए।

केकेआर ने जीत का खाता खोला। RR vs KKR

केकेआर की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही। इस मैच में केकेआर की टीम को 152 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें क्विंटन डिकॉक के बल्ले से 97 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI-

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI-

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।

Read Also : Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders : आज मैदान में होगी RR और KKR की भिड़ंत,जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *