Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review: Bollywood की दुनिया में Comedy का तड़का लगाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए हैं। 2015 की हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल Kis Kisko Pyaar Karoon 2 रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, जो हंसी-मजाक से भरपूर है, लेकिन स्टोरी में थोड़ी सी लॉजिक की कमी महसूस होती है। क्या यह फिल्म आपके वीकेंड को स्पेशल बना सकती है? आइए, डिटेल में जानते हैं।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी भोपाल (Bhopal) के एक साधारण हिंदू लड़के मोहन शर्मा (Mohan Sharma) यानी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इर्द-गिर्द घूमती है। मोहन अपनी गर्लफ्रेंड सानिया (Sania) से शादी करना चाहता है, लेकिन दोनों के अलग-अलग धर्म (Different Religions) की वजह से परिवार वाले रुकावटें डालते हैं। मोहन इस्लाम कबूल कर लेता है, लेकिन गलती से रूही (Ruhi) से शादी हो जाती है। फिर परिवार की मर्जी से मीरा (Meera) से शादी, और गोवा (Goa) में जेनी (Jenny) से भी! चार शादियां, चार पहचानें, और ढेर सारी झूठ की परतें। सानिया गायब हो जाती है, तो क्या मोहन का प्यार परवान चढ़ेगा? बिना स्पॉइलर के कहें तो यह एक लाइट-हार्टेड लव स्टोरी है, जो धर्मों के बीच समानता (Equality Among Religions) का मैसेज देती है।
हंसी का डबल डोज, फैमिली के लिए परफेक्ट
यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी फिल्म (Funny Comedy) है, जिसमें डबल मीनिंग जोक्स का नामोनिशान नहीं। कॉमिक टाइमिंग (Comedic Timing) और फनी एक्सप्रेशंस से स्टोरी को बांधे रखा गया है। भोपाल की खूबसूरत लोकेशंस फिल्म को रंगीन बनाती हैं। सबसे अच्छी बात – यह परिवारिक फिल्म (Family Film) है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको हंसाती है। प्यार को अपनाने का मैसेज (Message of Accepting Love) हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया है।
फिल्म में लॉजिक कहां गया?
स्टोरी में बिना लॉजिक का तड़का (Without Logic) साफ दिखता है। सब कुछ ह्यूमर (Humor) के लिए ही है, रियलिज्म (Realism) की चिंता नहीं। अगर प्लॉट को थोड़ा टाइट (Tighter Plot) किया होता, तो फिल्म और मजबूत बन सकती थी। गाने (Songs) भी यादगार नहीं – म्यूजिक कॉमेडी के पीछे छूट गया। एक्शन लवर्स (Action Lovers) को यह बोरिंग लग सकती है।
फिल्म में कपिल शर्मा का जलवा
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का किरदार फिल्म की जान है। उनकी कॉमेडी नाइट्स (Comedy Nights) वाली स्टाइल यहां भी छा गई – फनी फेस और टाइमिंग कमाल की! आइशा खान (Aisha Khan), हीरा वारिना (Heera Varina), परुल गुलाटी (Parul Gulati) और तृप्ति चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपने रोल सच्चाई से निभाए। सुशांत सिंह (Sushant Singh) का इंस्पेक्टर रोल पावरफुल है, जबकि मनजोत सिंह (Manjot Singh) दोस्त के किरदार में कंसिस्टेंट कॉमेडी देते हैं। जेमी लेवर (Jamie Lever) ने पापा जॉनी लेवर (Johnny Lever) की याद दिलाई। अखिलेश मिश्रा (Akhilesh Mishra) और विपिन शर्मा (Vipin Sharma) स्क्रीन प्रेजेंस से बोरियत नहीं होने देते.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
