सिनेमाहॉल में रिलीज हुई जवान से बड़ी और अलग होगी Jawan OTT! जानें क्या नया होगा?

Jawan OTT Release Date

Jawan Cinema Vs Jawan OTT Difference: जवान के निर्देशक एटली कुमार ने कहा है कि वे Jawan OTT Version पर काम कर रहे हैं इसी लिए उन्होंने फिल्म रिलीज होने के बाद भी छुट्टी नहीं ली.

Jawan OTT Release Date: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ने कमाई के मामले में बाजा फाड़ दिया है. 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा छाप दिए और 19 सितंबर तक कमाई 860 करोड़ रुपए के पार चली गई. Jawan OTT Rights भी NETFLIX ने पूरे 250 करोड़ रुपए देकर खरीदे हैं.

अब जो फैंस Jawan की OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए धांसू खबर आई है. डायरेक्टर एटली कुमार ने कहा है कि थिएटर में दिखाई गई जवान से Jawan OTT थोड़ी लंबी और अलग होगी। नेटफ्लिक्स में जवान देखने वालों को कुछ नया मिलने वाला है जो थिएटर गए दर्शकों को देखने को नहीं मिला।

जवान पर नए सिरे से काम हो रहा

Jawan ने निर्देशक आती ने बताया कि वे Jawan OTT Version के लिए अलग तैयारी कर रहे हैं. ऐसा सिर्फ फिल्म में कुछ सीन्स जोड़कर ही नहीं किया जाएगा बल्कि नए सिरे से काम किया जाएगा। सिनेमाघरों में जो जवान रिलीज हुई उसका रनटाइम 2.45 घंटे का है लेकिन जो OTT में रिलीज होगी वो 3.05 घंटे की फिल्म होगी यानी 20 मिनट लंबी।

जनता फिर से सरप्राइज़ हो जाएगी

एटली कुमार ने कहा- मैंने फिल्म रिलीज होने के बाद भी छुट्टी नहीं ली, क्योंकि मैं Jawan OTT पर नए सिरे से काम कर रहा हूं. ओटीटी वर्जन के लिए हम अलग लय सोच रहे हैं. मैं आप सभी को सरप्राइज़ कर दूंगा।

जवान ओटीटी में क्या अलग होगा

फिल्म रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड के पास जाती है. जो फिल्म में कांट-छांट कर देते हैं. लेकिन ओटीटी में सेंसर बोर्ड की बादशाही नहीं चलती। यहां मेकर्स हर चीज़ दिखा सकते हैं, शाहरुख़ की पठान में भी मेकर्स ने ऐसा ही किया था. तो जवान सिनेमा और जवान ओटीटी में ये भी फर्क होगा कि जो सीन सेंसर बोर्ड ने कटवाए थे वो भी दिखाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *