ब्रिटेन के किंग चार्ल्स कैंसर से पीड़ित, क्या अब मिलेगा दूसरा राजा?

King Charles Cancer : ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles iii) को 75 साल की उम्र (King Charles age) में कैंसर हो गया है. इसकी जानकारी बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर दी है. बयान में बताया गया है कि ‘किंग चार्ल्स को उस समय एक तरह का कैंसर होने की जानकारी मिली है, जब उनकी प्रोस्टेट की सर्जरी हो रही थी. आगे कहा गया कि किंग चार्ल्स का इलाज शुरू कर दिया गया है और फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें लोगों से मिलने से परहेज करने की सलाह दी है.’ हालांकि, पैलेस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) नहीं है.

किंग चार्ल्स को हुए कैंसर की खबर जानने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है कि

मैं सभी देशवासियों के साथ किंग चार्ल्स III के जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Narendra Modi Tweet

King Charles Cancer News: ऐसे में अब खबर आ रही है कि क्या ब्रिटेन को अब नया राजा (New King Of Britain) मिलने वाला है. बता दें कि साल 2022, 8 सितंबर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth ii) की मौत के बाद 6 मई 2023 को प्रिंस चार्ल्स की 74 साल की उम्र में ताजपोशी की गई थी. अब जब खबर आ रही है कि किंग चार्ल्स को कैंसर हो गया है और ये बात तब मालूम हुई है जब उन्होंने प्रोस्टेट की सर्जरी करवाई तो ऐसे में सवाल ये खड़े होते हैं कि आखिर क्या है प्रोस्टेट की बीमारी?

Kya Hai Prostate: इसका जवाब है कि प्रोस्टेट (Prostate) पुरुषों में पाई जाने वाली एक अखरोट के शेप की गांठ है जो ब्लैडर के निचले हिस्से में पाया जाता है और मूत्रमार्ग (urethra) की चारो तरफ होता है. इसके बाद वो सीमेन में जाने वाले द्रव यानि लिक्विड को बनाता है। यह बीमारी अधिकतर ज्यादा उम्र के लोगों को होती है. इसकी वजह से पेशाब करने में क्षमता प्रभावित होने लगती है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने स्वस्त होने की कामना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘किंग चार्ल्स को पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ (King Charles Health) होने की कामना करता हूँ। मुझे यकीन है कि वह जल्दी ही पूरी ताकत के साथ वापस आएंगे। मैं ये भी जानता हूं कि पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं भेज रहा होगा।’

PM Rishi Sunak Tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *