Kiara Advani Delivery News: सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार में कई सालों के बाद हुआ बिटिया का जन्म

Kiara Advani Delivery News

Kiara Advani Delivery News: बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल सिद्धार्थ और कियारा के घर में एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है जिससे सिद्धार्थ कियारा का घर खुशियों से भर गया है। मुंबई के Reliance Hospital में मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (sidharth malhotra kiara advani baby girl) के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है। यहीं नहीं, मां और नन्ही बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जब यह खबर आनी शुरू हुई तो अफवाहों का बाजार गर्म होता उससे पहले ही सिद्धार्थ और कियारा ने इसकी ऑफिशियल घोषणा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दे दी।

Kiara Advani Delivery News
Kiara Advani Delivery News

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर किया खुशी से भरा भावुक पोस्ट (sidharth malhotra instagram emotional post)

मंगलवार की सुबह ही उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी में एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करके फैन्स को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका हृदय खुशी से भरा हुआ है और इस बच्चे के आने से उन दोनों की दुनिया पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने साथ ही बताया कि यह एक लड़की है और हम ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार में कई सालों के बाद बिटिया का जन्म हुआ है जिससे उनके परिवार में सभी लोग काफी खुश हैं। जब से सिद्धार्थ और कियारा ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है तब से ही बधाईयों का ताता लगा हुआ है। सेलिब्रिटीज फैंस सभी बॉलीवुड की प्यारी सी जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं।

फिल्मी पर्दे ने बनाई जोड़ी,अब करण के स्टूडेंट्स गर्ल्स डैड क्लब में शामिल (alia, varun, siddharth member of girls dad club )

सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी भी टोटल फिल्मी ही लगती है। दोनों ने अपने कैरियर की शुरुआत हिट फिल्मों से की थी ।जहां सिद्धार्थ को धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करण जौहर ने खुद लॉन्च किया था वहीं कियारा ने अपना डेब्यू किया था सुशांत सिंह राजपूत के साथ एस धोनी में। इसके बाद दोनों इंडस्ट्री में अपनी अपनी जगह बनाने में सफल रहे और एक लंबे अंतराल के बाद दोनों ने शेरशाह मूवी में साथ में काम किया। शेरशाह के सेट पर एक सीधी शादी बातचीत आगे जाकर एक रिश्ते में बदल गई और 2023 में दोनों ने शादी कर ली। शेरशाह मूवी में दोनों की केमिस्ट्री की फैंस बहुत तारीफ की थी।जब रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी फैंस ने देखी तो इसे बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी का खिताब भी दे दिया।

और पढ़ें: कैसे पुराने गानों को इंस्टाग्राम बना रहा है सुपरहिट

अब जब सिद्धार्थ के घर एक नन्हीं परी आ गई है तो सिद्धार्थ भी बॉलीवुड के गर्ल्स डैड क्लब में शामिल हो गए हैं। इसमें उनके साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर में के साथी वरुण धवन (varun dhawan daughter) भी शामिल हैं। वहीं बात की जाए आलिया भट्ट की (alia bhatt daughter) , तो उन्होंने भी एक बेटी को जन्म दिया है तो कह सकते हैं कि करण के तीनों स्टूडेंट ने एक गर्ल्स डैड\मॉम क्लब बना दिया है।

फिल्मों की बात की जाए तो कियारा की फिल्म वार 2 अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है और जैसा की ट्रेलर को रिस्पांस मिला है ,यह फिल्में बहुत बड़ी हिट साबित होगी। वही सिद्धार्थ जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी बनाने में बिजी हैं।इस फिल्म से भी बहुत उम्मीदें हैं। फिलहाल तो दोनों अपनी बेटी के जन्म के बाद बहुत खुश हैं और अपने जीवन के इस नए चैप्टर को एंजॉय कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *