Site icon SHABD SANCHI

Kharkiv Attack: रुसी हमले से 10 हज़ार यूक्रेनियों ने छोड़ा अपना घर

Kharkiv Attack

Kharkiv Attack

Kharkiv Attack: हाल ही में 10 मई को रूस ने यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र पर जमीनी हमले किए. जिससे यूक्रेन को भारी क्षति का सामना करना पड़ा. हमले के लगभग 1 हफ्ते बाद यूक्रेन के गवर्नर ने यह दावा किया है कि रूस के इस हमले से उत्तरपूर्वी खारखीव में रहने वाले लगभग 10000 लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है. वहीँ, यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की भर्त्सना करते हुए न्यूज़ एजेंसी एएफपी से कहा कि यह हमला व्यापक हमले की पहली लहार हो सकती है.

2022 के बाद सेना की सबसे बड़ी बढ़त

रिपोर्ट के मुताबिक़, रुसी सेना सिमा के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर 5 से 10 किलोमीटर तक कब्ज़ा जमा चुकी है. बात बस मई की करें तो 9 से 15 मई के बीच रुसी सेना द्वारा 278 वर्ग किलोमीटर के दायरे पर कब्जा किया जा चूका है. जानकारों को मुताबिक़, यह 2022 के बाद से रूस की सबसे बड़ी बढ़त है. इस दौरान सेना के दर के मारे लोग अपनी-अपनी जगहों और घरों को छोड़, भागने पर मजबूर हो गए हैं.

Also read: चुनाव, पार्टी पॉलिटिक्स और भगवन राम

पुतिन ने दी प्रतिक्रिया

वहीँ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अभी चीन के दौरे पर निकले हुए हैं. इस दौरान हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा है, “यह हमला यूक्रेन द्वारा सीमाक्षेत्रों पर की जा रही गोला बारी का जवाब था. जेलेंस्की ने आक्रमण में रूस की बढ़त कोकम करके आंका।” बता दें कि इस रूस-यूक्रेन वार के शुरू अब 2 साल से भी ज्यादा का समय हो चूका है पर यह युद्ध का माहौल कब शांत होगा। अभी इसकी कोई भी उम्मीद नहीं है.

visit our YouTube channel:  Shabd Sanchi

Exit mobile version