Kharge On Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ 2025 हमेशा याद किया जाएगा, सिर्फ लिए नहीं क्योंकी इसका आयोजन इतिहास में सबसे भव्य और व्यवस्थित रहा है बल्कि इस लिए क्योंकी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि राजनितिक पार्टियों ने मां गंगा और महाकुंभ (Mahakumbh Controversy) को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. महाकुंभ जहां दुनिया के कोने कोने से लोग पहुंच रहे हैं, गंगा में डुबकी लगा रहे हैं उसे ये विपक्षी नेता सिर्फ अपनी राजनीती के लिए बदनाम कर रहे हैं, गंगा और हिन्दुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं, कुतर्क कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Video On Kumbh) का मां गंगा को लेकर किया गया कुतर्क भी काफी वायरल हो रहा है, उनके विवादित बयान से बवाल मच गया है. और जब बवाल मचा, खरगे निशाने पर आए तो कांग्रेस ने दलित कार्ड खेलना शुरू कर दिया।
महाकुंभ को लेकर क्या बोले खरगे
मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली निकाली थी. यहां LOP राहुल गांधी भी पहुंचे थे और कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे भी. खरगे ने रैली को संबोधित किया और इसी दौरान उन्होंने महाकुंभ और मां गंगा पर निशाना साधा। खरगे ने अपना कुतर्क प्रस्तुत करते हुए कहा, अरे भाई गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट में खाना मिलता है क्या ?
गंगा में नहाने से गरीबी नहीं मिटटी
खरगे का कहना है कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होती, पेट नहीं भरता। खरगे ने कहा कि लोग कॉम्पिटिशन में डुबकी लगा रहे हैं जबकि मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे. अगर इस लॉजिक से चलें तो फिर जय भीम, जय बापू, जय संविधान यात्रा से भी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली, बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो गया, गरीबी दूर नहीं हुई न पेट में खाना गया. राहुल गांधी भी निजी फॉरेन ट्रिप में जाते हैं तो वह कौन सा किसी बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराने गए थे या मजदूर की मजदूरी दिलाने गए थे.
खरगे के बयान से बवाल
खरगे के मां गंगा को लेकर दिए गए विवादित बयान से बवाल मच गया, कांग्रेस के पास डैमेज कंट्रोल करने के लिए कुछ रह नहीं गया तो पार्टी ने यहां दलित एंगल घुसा दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि – बीजेपी खरगे पर इस लिए हमलावर है क्योंकी खरगे दलित हैं. यहां सुप्रिया श्रीनेत भी एकदम खरगे वाला ही लॉजिक लगाया है. खैर मध्य प्रदेश में खरगे के इसी बयान के चलते खूब बवाल हुआ, बीजेपी के लोगों ने उनका पुतला भी जलाया
खैर खरगे अब सोशल मीडिया में भयंकर ट्रॉल हो रहे हैं. लोग पंडित नेहरू की कुंभ में नहाते हुए फोटो डालकर लिख रहे हैं कि गंगा स्नान करके गरीबी दूर करते नहरू, भारत की गरीबी दूर करते हुए राहुल गांधी, दरगाह में चादर चढ़ाकर देश की गरीबी दूर करते हुए खरगे, लोग पूछ रहे हैं कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होती तो क्या वक्फ बोर्ड बनने से होती है ? या हज में सब्सिडी देकर या फिर इफ्तार पार्टी देने से गरीबी दूर होती है ? लोग खरगे के बयान को शर्मनाक बता रहे हैं.