खड़गे ने मोदी सरकार पर लगाए कई आरोप

Mallikarjun Kharge

Congress Black Paper News: कांग्रेस ने 10 साल अन्याय काल नाम से ब्लैक पेपर जारी किया है. Congress ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर जारी किया जिसमें महगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान और कई विषयों पर सरकार की विफलताओं का उल्लेख किया गया है. पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बृहस्पतिवार (8 तारीख) को यह पेपर जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी विफलताओं को छिपाने का आरोप लगाया है. ऐसे में इस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर लाने का फैसला किया है. ;ब्लैक पेपर’ ऐसे समय पर आया है सरकार ने UPA के 10 साल के कार्यकाल पर एक ‘स्वेत पत्र’ जारी करने की घोसणा की है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

Mallikarjun Kharge Black Paper News Today: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया किया। इस दौरान उन्होंने कहा- आज हम केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर निकाल रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार सदन में और मीडिया के सामने हमेशा अपनी सफलता बताती रहती है और अपनी विफलताओं की छिपाती है. हम उनके दस साल के कार्यकाल में विफलता इस पेपर के जरिए बताएँगे। उन्होंने आगे कहा- जब हम उनकी विफलता बताते हैं तो हमें महत्त्व नहीं दिया जाता। हम इस ब्लैक पेपर के मध्य से मुख्य मुद्दा बेरोजगारी को रखा है. जो वर्त्तमान समय में देश का सबसे बड़ा मुद्दा है और बीजेपी इस बारे में कभी बात नहीं करती।

श्वेत पत्र के सवाल पर क्या बोले कांग्रेस नेता

केंद्र सरकार द्वारा यूपीए सरकार के 10 वर्षों के खिलाफ ‘श्वेत पत्र’ लेन के जवाब में कांग्रेस द्वारा ‘ब्लैक पेपर’ लाने पर कांग्रेस सांसद कीर्ति चिदंबरम ने कहा, आइए हम प्रामाणिक सत्यापन योग्य डाटा सामने लाएं और फिर हमारे पास एक जानकारीपूर्ण बहस होगी। मैं ‘श्वेत पत्र’ का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि डेटा प्रामाणिक है, क्योंकि यह सरकार संदिग्ध डाटा लेन के लिए कुख्यात है. भारत में जो हो रहा है उसकी वास्तविक ब्लैक पेपर होगा”

यह कागजी युद्ध जारी रहेगा-संजय राउत

केंद्र सरकार द्वारा यूपीए सरकार के 10 वर्षों के खिलाफ श्वेत पत्र लेन और जवाब में कांग्रेस द्वारा ‘ब्लैक पेपर’ लेन पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, क्या पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ? क्या देश का विकास केवल इन 10 वर्षों में हुआ है. पिछले दस वर्षों में जो घोटाले हुए हैं उसे भी श्वेत पत्र में शामिल करना चाहिए था. खासकर महाराष्ट्र में. अजित पवार के 70,000 करोड़ रूपए के घोटाले का खुलासा खुद पीएम ने किया था. यह देश सभी के प्रयासों से विकसित हुआ है. यह कागजी युद्ध जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *