Kerala Stampede: केरल में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान क्यों मची भगदड़? 4 लोगों की हुई मौत

Kerala Stampede: केरल के कोच्चि विज्ञान और प्रौद्योगिकी संसथान (CUSAT) में शाम 7 बजे, 25 नवंबर को बड़ा हादसा हुआ है. जहां म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुई भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा टेक फेस्ट में चल रहे मशहूर गायिका निकिता गाँधी के परफॉरमेंस के दौरान हुआ था. दरअसल, बाहर बारिश होने के कारण ऑडिटोरियम में मौजूद लोग बहार निकलने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जिसकी वजह से इस हादसे ने जगह ली. फिलहाल, इस हादसे की जाँच के लिए केरल सरकार ने निर्देश भी दिए हैं.

घायल हुए लोगों को कलामसेरी मेडिकल कॉलेज समेत अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. जिन चार लोगों की मौत हुई है उसमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

क्या था हादसे का कारण?

यूनिवर्सिटी में 3 दिवसीय टेक फेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसका आखरी दिन 25 नवंबर था. यह आयोजन ओपन ऑडिटोरियम में किया गया था ताकि बहार वाले लोगों तक भी आवाज ढंग से पहुंच सके. इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियां भी नज़र आईं जिसमें मशहूर गायिका ध्वनि भानुशाली और निकिता गाँधी शामिल हैं. पूरा ऑडिटोरियम जब इनकी मधुर आवाज का लुत्फ़ उठा ही रहा था उसी वक्त वहां बहार बारिश होने लगी. ऑडिटोरियम में एक ही एंट्री-एग्जिट गेट होने की वजह से भगदड़ मच गई थी. जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘कलामासेरी कुसैट परिसर में टेक फेस्ट के दौरान हुए हादसे में 4 छात्रों की मौत दुखद है.’ इसी बीच शनिवार को शाम 8:30 बजे कोझिकोड के गोवेर्मेंट गेस्ट होउस में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों की आपात मीटिंग रखी गई थी.

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सारदा ने बताया कि, ”कतार बेकाबू थी…बारिश के कारण वे तेजी से अंदर घुसे. पहले कुछ गिरे फिर कुछ उनके ऊपर गिरे. जब तक हम यहां पहुंचे, छात्रों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा चुका था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *