How To Keep Plants Green In Winter : टिप्स-जिनसे होम गार्डन सर्दियों में भी रहे हरा-भरा

Healthy green plants in a home garden during winter, showing proper care and sunlight exposure.

How To Keep Plants Green In Winter : टिप्स,जिनसे होम गार्डन सर्दियों में भी रहे हरा-भरा : सर्दियों का मौसम जहां एक ओर सुहावना लगता है, वहीं यह पौधों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी होता है। ठंडी हवाएं, कम धूप और नमी की अधिकता के कारण पौधों की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है। कई बार पौधों पर फूल आना कम हो जाता है या पत्ते मुरझाने लगते हैं।आजकल बहुत से लोग होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने घर की बालकनी, छत या आंगन में फूल, फल और सब्जियों के पौधे उगाते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका गार्डन सर्दियों में भी हरा-भरा और फूलों से भरा रहे, तो कुछ जरूरी गार्डनिंग टिप्स अपनाना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको तीन आसान लेकिन असरदार टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से सर्दियों में भी पौधे स्वस्थ रहेंगे। सर्दियों में ठंड और धूप की कमी से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। जानिए 3 आसान गार्डनिंग टिप्स, जिनसे आपका होम गार्डन सर्दियों में भी हरा-भरा और फूलों से भरा रहेगा।

धूप का रखें खास ध्यान

सर्दियों में धूप कम निकलती है, जिससे पौधों को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती। ऐसे में जरूरी है कि पौधों को रोजाना कम से कम 4 से 6 घंटे की धूप जरूर मिले।अगर आपके पौधे गमलों में लगे हैं, तो उन्हें ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप सीधे पहुंचे। गेंदा, डहलिया, पैंसी, पेटुनिया जैसे विंटर फ्लावरिंग प्लांट्स को धूप की ज्यादा जरूरत होती है। नियमित धूप मिलने से पौधे मजबूत होते हैं और फूल ज्यादा व लंबे समय तक खिलते हैं।

समय पर पानी और खाद डालें

सर्दियों में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, क्योंकि इस मौसम में मिट्टी देर से सूखती है। ज्यादा पानी देने से जड़ों के सड़ने का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए तभी पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी नजर आए। साथ ही, मिट्टी को समय-समय पर ढीला करते रहें ताकि जड़ों तक हवा पहुंच सके। महीने में 15–20 दिन के अंतराल पर वर्मी कम्पोस्ट या जैविक खाद डालने से मिट्टी में पोषण बना रहता है और पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है।

समय-समय पर करें कटिंग और कीट नियंत्रण

सर्दियों में पौधों की कुछ पत्तियां सूखने लगती हैं। ऐसी पत्तियों और कमजोर टहनियों की समय-समय पर कटिंग (प्रूनिंग) करते रहें। इससे पौधों में नई ग्रोथ आती है और फूल जल्दी व ज्यादा लगते हैं। इसके अलावा, ठंड के मौसम में पौधों पर कीड़े और फंगस भी लग सकते हैं। इससे बचाव के लिए 7–10 दिन में एक बार नीम तेल का स्प्रे करना फायदेमंद होता है।

निष्कर्ष (Conclusion)-सर्दियों में पौधों की सही देखभाल करना थोड़ी सावधानी मांगता है, लेकिन सही तरीके अपनाकर आप अपने गार्डन को हरा-भरा और फूलों से भरा रख सकते हैं। पर्याप्त धूप, संतुलित पानी व खाद और नियमित कटिंग-ये तीनों टिप्स मिलकर आपके होम गार्डन को सर्दियों में भी खूबसूरत बनाए रखते हैं। अगर आप इन आसान उपायों को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो ठंड के मौसम में भी आपका गार्डन हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों से महकता रहेगा ।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *