Kedarnath Dham Yatra 2024 : बारिश के कारण फिर लगी केदारनाथ यात्रा पर रोक ,1500 यत्रियों को सड़क खुलने का इंतजार।

Kedarnath Dham Yatra 2024: मानसून की बारिश ने एक बार फिर केदारनाथ यात्रा की राह रोक दी है। शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले में रुक-रुक कर बारिश होती रही। केदारनाथ हाईवे आवाजाही के लिए सुचारू रहा, लेकिन सोनप्रयाग में सड़क बंद होने के कारण शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों को धाम नहीं भेजा गया। करीब 1500 तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौट आई है।

उधर, केदार घाटी के यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल से ऐसा लग रहा है कि केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौट आई है। शुक्रवार को चार हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से कारोबारी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

मौसम में सुधार होने के बाद केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। तीर्थयात्री केदार के दर्शन कर अभिभूत हो रहे हैं और अपने सुखद अनुभव साझा कर रहे हैं।

31 जुलाई को भारी बारिश के कारण पैदल यात्रा प्रभावित हुई थी।

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन पिछले दो सप्ताह से यात्रा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा को सुखद और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

आवाजाही के लिए खोला जाएगा क्षतिग्रस्त हाईवे।

सोनप्रयाग थाना प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि शुक्रवार को चार हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। बारिश कम होने से तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।जो भी यात्री सड़क बंद होने की वजह से फसे हुए हैं उनके लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच क्षतिग्रस्त हाईवे भी तीन से चार दिन के भीतर आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा

Read Also :Madhya Pradesh Accident : विदिशा भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *