काधे पर कवाड़ और मुख से बोल बंम के नारों के साथ जा रहे कावड़िया

कांवड यात्रा। कांवड़ यात्रा भगवान शिव को समर्पित एक धार्मिक यात्रा है, जो सावन के महीने में निकल रही है। इस यात्रा में भक्त गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं। भगवान शिव की कृपा पाने और उनके आशीर्वाद तथा भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यह कांवड़ यात्रा करते हैं। मान्यता है कि कांवड़ यात्रा करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। यह यात्रा भक्तों को आध्यात्मिक रूप से भी उन्नत करती है। कांवड़ यात्रा में भक्त एक साथ मिलकर यात्रा करते हैं, जिससे उनमें एकता और भाईचारा बढ़ता है। पंचांग के अनुसार, साल 2025 में सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई को रात 2 बजकर 6 मिनट हुई है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। इस बार सावन पूरे 30 दिनों का है।

ऐसे है नियम

कांवड़ यात्रा के दौरान भक्त गंगाजल भरते हैं। नियमों का पालन करते हैं। कठोर व्रत और संयम का पालन करते हैं। लंबी दूरी पैदल चलकर तय करते हैं। भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं।

पवित्र नदियों के जल से अभिषेक

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त गंगा, नर्मदा, शिप्रा आदि नदियों से जल भर कर उसे एक लंबी पैदल यात्रा कर शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर उसे चढ़ाते हैं। उत्तराखंड में कांवड़िया हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री से गंगा जल भर कर इसे अपने अपने इलाके के शिवालयों में स्थित शिवलिंगों पर अर्पित करते हैं. तो मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, शुजालपुर आदि जगहों से कांवड़ यात्री वहां की नदियों से जल लेकर उज्जैन में महादेव पर उसे चढ़ाते हैं। बिहार में कांवड़ यात्रा सुल्तानगंज से देवघर और पहलेजा घाट से मुज़फ़्फ़रपुर तक होती है। बिहार में श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर क़रीब 108 किलोमीटर पैदल यात्रा कर झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ (बाबाधाम) में जल चढ़ाते हैं। सोनपुर के पहलेजा घाट से मुज़फ़्फ़रपुर के बाबा ग़रीबनाथ, दूधनाथ, मुक्तिनाथ, खगेश्वर मंदिर, भैरव स्थान मंदिरों पर भक्त गंगा जल चढ़ाते हैं।

कवाड़ यात्रा को लेकर है कई मान्यताएं

कवाड़ यात्रा शुरू होने को लेकर अलग-अलग मान्यताएं है। समुद्र मंथन से निकले विष को शिव ने धारण कर लिए और इस विष को ठंडा करने के लिए देवताओं ने गंगाजल समेत कई पवित्र नदियों के जल से भोले बाबा को अभिषेक किया था। जिसे विष दुष्प्रभाव हुआ। कवाड़ यात्रा की इसे शुरूआत बताते है। तो यह भी मान्यताए है कि श्रवण कुमार अपने माता-पिता के लिए गंगाजल भरकर शिव को जलाभिषेक किए, भगवान परशुराम ने कावड़ से जल लाकर पुरा महादेव को जलभिषेक किए थें। त्रेतायुग में भगवान राम बिहार के सुल्तानगंज से कवाड़ में गंगाजल भरकर बाबा बैज्ञनाथ का जलाभिषेक किए थें। कवांड यात्र को लेकर ऐसी मान्यताएं प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *