Kaushambi Blast Breaking: यूपी के कौशांबी से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. कौशांबी के एक पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई. इसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ. हादसे में 7 लोगों की मौत जो गई. इसमें फैक्ट्री मालिक सहीद अली (33) भी शामिल है. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फैक्ट्री में 13 लोगों के फसें होने की आशंका है.
Kaushambi Firecracker Factory Blast: फैक्ट्री के अंदर 24 लोग काम कर रहे थे. ये हादसा कितना भयानक है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को घटना स्थल से 500 मीटर दूर फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर्स के कटे हाथ पैर बरामद हो रहे हैं. फैक्ट्री में लगी आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
15 फीट उछलकर मजदूर फैक्ट्री से बाहर आकर गिरे
Kaushambi News: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ”हमें अचानक से तेज-तेज आवाजें सुनाई दीं। शुरुआत में हम लोगों को लगा की मौसम खराब हैं तो लगा की बादलों के गरजने की आवाज होगी, लेकिन जब बाहर आए, तो धुएं का गुबार आसमान में दिखाई दिया। फैक्ट्री में तेज धमाके हो रहे थे। हम लोगों के सामने 15 फीट उछलकर मजदूर बाहर आकर गिरे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि एक से डेढ़ बीघा जमीन पर ये फैक्ट्री थी। आस-पास के गांव के 2 दर्जन लोग यहां काम करते थे। न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड फैक्ट्री का नाम था। फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट स्कूल बना है। रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
“पानी व केमिकल से आग बुझाई जा रही है”
हादसे की सुचना मिलते ही प्रागराज अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर मौके पर पहुंचे हैं। हादसे की सूचना रोही गांव के लोगों ने 11:50 बजे दी थी। मौके पर वह खुद IG प्रयागराज, CFO प्रयागराज आरके पांडे, 5 फायर टेंडर और कर्मियों के साथ मौजूद हैं। आग बुझाने का काम किया जा रहा है।
फैक्ट्री में केमिकल भारी मात्रा में मौजूद था। जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। पानी व केमिकल से आग बुझाई जा रही है। फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल को सील कर लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया है।
“मौके पर अपने पति-बेटे को तलाश रही महिला”
फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद वहां काम करने वाले वर्कर्स के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग उधर-इधर जाकर अपनों की जानकारी ले रहे हैं। जो घायल हैं, उनके परिवार वाले अस्पताल चले गए हैं। मरने वालों के परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम हाउस चले गए हैं। वहीं जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है, उनके परिवार के लोग फैक्ट्री के आसपास ही घूम रहे हैं।
मौके पर मौजूद एक महिला शिव ने बताया फैक्ट्री में उसके पति और 16 साल का बेटा जय चंद्र काम करते हैं। वो दोनों भी सुबह पटाखा फैक्ट्री में काम करने आए थे। शिव दोनों को हर जगह ढूंढ रही है। विस्फोट की जानकारी होने के बाद वह बेहाल है। कोई उसे यह नहीं बता रहा कि उसका बेटा-पति जीवित हैं या फिर मर चुके हैं?
पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में ये लोग हुए घायल-
- सरताज अहमद
- राम भवन पुत्र स्व पंचम लाल निवासी अमहा
- मुन्ना पुत्र कल्लू निवासी चमंधा
- राजेंद्र पुत्र राजेश निवासी अमहा
- मुकेश पुत्र सुखराज निवासी चमन्धा
- राकेश पुत्र राम आसरे निवासी सगुनी
- राम भवन पुत्र पन्ना लाल निवासी मारूफपुर अमहा
- मंगल पुत्र लक्ष्मण निवासी उसरा