Kaun Hai Saaniya Chandok: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाई, जानिए कौन से सानिया चंडोक

Kaun Hai Saaniya Chandok

Kaun Hai Saaniya Chandok: 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल होने लगी जिसमें बताया गया कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। जब इस खबर की पड़ताल की गई तो यह सही पाई गई।
जानकारी के अनुसार सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (arjun tebdulkar got engaged) ने एक बेहद छोटे और पारिवारिक कार्यक्रम में घई ग्रुप की बेटी सानिया चंडोक से सगाई कर ली।

Kaun Hai Saaniya Chandok
Kaun Hai Saaniya Chandok

बताया जा रहा है की सानिया चंडोक अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर (sara tendulkar) की बचपन की दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती बहुत खास है, और शायद इसी तरह सानिया और अर्जुन की नजदीकियां बढ़ गई।
दोनों परिवारों के बीच में पहले से ही काफी मधुर संबंध रहे हैं।

सगाई में बेहद करीबी लोगों को दिया गया न्योता

यह सगाई समारोह बहुत चमक दमक के साथ नहीं किया गया बल्कि इसे बहुत ही शालीनता से सिर्फ बेहद करीबी लोगों के साथ मनाया गया क्योंकि कि दोनों परिवार नहीं चाहते थे कि सगाई जैसे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की मीडिया या सेलिब्रिटीज का आना हो।यह कार्यक्रम इतनी शालीनता से पूरा किया गया कि किसी भी बड़े मीडिया हाउस तक को इसकी खबर नहीं लगी। इस सगाई की जानकारी अर्जुन और सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से दी। अभी तक दोनों परिवारों का ऑफिशल स्टेटमेंट भी इस बारे में नहीं आया है।

आखिर कौन है सानिया चंडोक

सानिया बिजनेस फैमली से हैं और वह स्वयं भी एक बिजनेस वूमेन हैं।सानिया मुंबई में ही Mr. PAWS Pet Spa & Store LLP नामक एक पेटकेयर ब्रांड की संस्थापक और निदेशक हैं। जानवरों के प्रति उनका लगाव सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं है।
उन्होंने वेटरनरी टेक्निशियन के रूप में भी पढ़ाई भी की है।

और पढ़ें: मृणाल का पुराना बयान, ऑरी का चटपटा वार और बिपाशा का दमदार जवाब

वहीं सानिया ( saaniya chandok father) के परिवार की बात की जाए तो सानिया के दादा, रवि घई (ravi ghai) , मुंबई के प्रतिष्ठित उद्योगपति और Graviss Group के अध्यक्ष हैं। यह समूह होटल, खाद्य और आइसक्रीम व्यवसाय में लंबे समय से अपनी प्रेजेंस बनाकर रखे हुए है। मरीन ड्राइव स्थित InterContinental Hotel, Brooklyn Creamery, Baskin Robbins की SAARC फ्रेंचाइजी और Kwality Ice Cream इसी ग्रुप का हिस्सा है।

वही अर्जुन के करियर की बात की जाए तो वह मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं उसके साथ में ही उन्होंने आईपीएल के कुछ मैच भी खेले हैं। उनमें एक अच्छे ऑलराउंडर बनने की भरपूर संभावनाएं हैं। उनका और सानिया का यह रिश्ता न सिर्फ दो लोगों के बीच एक प्यारा रिश्ता है ,बल्कि दो परिवारों के बीच आपकी संबंध को और मजबूत करने की तरफ बढ़ाया गया कदम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *