Kasthar Nath Swami Mandir Rewa | आज से लगभग 1 हजार साल पहले रीवा में परमशैव कलचुरियों का शासन था. कलचुरी शासक भगवान शिव के सबसे बड़े उपासक थे. जिन्होंने त्रिपुरी, विंध्य और काशी में अनगिनत भव्य शिवालयों का निर्माण कराया।
रीवा के गुढ़, महासंव और गोरगी सहित अन्य क्षेत्रों में कलचुरी राजाओं द्वारा बनवाए गए मंदिर आज भी आस्था का केंद्र हैं. इन्ही शिवधामों में से एक है गुढ़ का कष्टहरनाथ मंदिर। जहां भव्य और विशाल स्वरुप में विराजे बाबा कष्टहरनाथ भक्तों के कष्टों को हर लेते हैं.