Karwa Chauth Mehendi Chuda and Bollywood 2025 : बॉलीवुड भी रंग गया करवा चौथ के रंग में

Karwa Chauth Mehendi Chuda and Bollywood 2025

Karwa Chauth Mehendi Chuda and Bollywood 2025: भारतीय संस्कृति में करवा चौथ का त्योहार सुहागन स्त्रियों के लिए काफी महत्व रखता है। इस दिन विवाहित महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्र दर्शन तक निर्जल उपवास रखती हैं और पति की लंबी आयु और दांपत्य सुख की कामना करती है। कुछ समय पहले तक करवा चौथ की परंपरा केवल उत्तर भारत तक की सीमित थी परंतु अब इसे देश विदेश में बड़े जोर-शोर से मनाया जा रहा है। यहां तक की विदेश में बसे भारतीय परिवार भी श्रद्धा और उत्साह से इस त्यौहार को मानने लगे हैं और इस बदलाव को लाने में बॉलीवुड ने सबसे अहम भूमिका निभाई है।

Karwa Chauth Mehendi Chuda and Bollywood 2025
Karwa Chauth Mehendi Chuda and Bollywood 2025

बॉलीवुड में मची करवाचौथ की धूम

जी हां, बॉलीवुड ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में करवा चौथ के दृश्य को इतना भव्य और दिव्य दिखाया है कि अब घर-घर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाने लगा है। इस त्यौहार के दौरान सजने वाली महिलाएं, गाये जाने वाले गीत और पारिवारिक मिलन के चलते अब यह त्यौहार सभी का पसंदीदा त्योहार हो गया है। खासकर बॉलीवुड में सभी अभिनेत्रियां भी इस त्यौहार को जोर-जोर से मानती हैं।

बता दे, वर्ष 2025 में बॉलीवुड भी करवा चौथ के रंग में रंगता हुआ नजर आ रहा है। शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और अन्य अभिनेत्रियां अपनी खास तैयारी के कारण चर्चा में है। कोई परंपरागत लाल साड़ी में दिखाई दे रही है तो कोई पेस्टल रंग चुन कर परंपरा और आधुनिकता का मेल कर रही है। वही सोशल मीडिया में सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस की पोस्ट पर मेहंदी, सिंदूर, चूड़ा, मांग टीका जैसी तस्वीरें शेयर की जा रही है।

और पढ़ें: राजवीर जवांदा को उनके पैतृक गांव में दी जाएगी अंतिम विदाई

प्रियंका और बेटी मालती मैरी ने लगाई मेहंदी

सोशल मीडिया पर हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी बेटी मालती की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जहां प्रियंका चोपड़ा मालती मैरी के साथ करवा चौथ की तैयारी करती हुई दिखाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी डिजाइन भी शेयर की जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उन्होंने निक जोनास का नाम बड़े प्यार से मेहंदी में लिखवाया है। उन्होंने मालती के हाथों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की जहां मालती के छोटे-छोटे हाथों पर मेहंदी लगाई हुई दिखाई देती है। प्रियंका ने इसे इंटिमेट सेलिब्रेशन बताया है।

शिल्पा शेट्टी ने भी किया करवा चौथ ऑउटफिट फ्लॉन्ट

शिल्पा शेट्टी भी हर साल की तरह इस बार पूरी शान शौकत के साथ करवा चौथ की तैयारी करती हुई दिखाई दी। इस बार भी उन्होंने रेड साड़ी लुक को चुना है। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने हमेशा सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड शुरू किया है और इस बार भी उनके इस फैशन ट्रेंड को काफी सराहा जा रहा है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ की तैयारी की पोस्ट शेयर की । यहां शिल्पा शेट्टी भारी बॉर्डर वाली साड़ी, सिंदूर, मांग टीका, मेहंदी और बिंदी के साथ पूरी सुहागन श्रृंगार में दिखाई दे रही है और अपने फिट बॉडी और ग्रेसफुल अपीरियंस से ट्रेडिशनल येट एलिगेंट लुक सर्व कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *