Karun Nair: 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले करुण नायर लगातार अपनी काबिलियत का परिचय दे रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया है।
मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर ने महाराजा ट्रॉफी 2024 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है। हुबली टाइगर्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 26वें मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाकर सबको चौंका दिया।
उनके पुराने अंदाज को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं। करुण नायर ने अपने शानदार प्रदर्शन से आलोचकों को करारा तमाचा मारा है।
Raed Also :UKPSC Prelims: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी , ऐसे करें चेक।
करुण नायर ने 48 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली।
दरअसल, मैसूर वॉरियर्स बनाम हुबली टाइगर्स के बीच खेले गए महाराजा टी20 ट्रॉफी के 26वें मैच में हुबली टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 191 रन बनाये।
टीम की ओर से एसयू कार्तिक ने 29 रन बनाए। अजीत कार्तिक ने 30 रन बनाए। वहीं, कप्तान करुण नायर ने 48 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 166 का रहा।जबकि हुबली टाइगर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 18 ओवर ही खेल सकी और मात्र 117 रन बनकर पवेलियन लौटी।
इस तरह मैसूर वॉरियर्स की टीम ने 74 रनों से जीत दर्ज की। मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वॉरियर्स टीम ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।