Karnataka Bus Fire News Hindi: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में NH-48 हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बेंगलुरु से गोकरण जा रही एक निजी स्लीपर बस की लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भयानक आग लग गई। (Chitradurga Bus Fire Accident Karnataka) इस हादसे में कम से कम 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। (10 Passengers Burnt Alive Karnataka Bus Fire) बस में कुल 32 यात्री सवार थे, ज्यादातर सो रहे थे, इसलिए बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
Karnataka Sleeper Bus Trapped Fire: घटना की खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां बस आग के गोले में तब्दील होती दिख रही है। हादसा गुरुवार तड़के करीब 3 बजे हिरियूर तालुक के गोरलट्टू क्रॉस के पास हुआ। बेंगलुरु से गोकरण जा रही सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की स्लीपर बस विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लॉरी डिवाइडर तोड़कर बस से जा भिड़ी। टक्कर के बाद बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में बदल गई।
10 जिंदा जले, 20+ गंभीर रूप से झुलसे
Death Toll Injured Chitradurga Bus Fire: पुलिस के मुताबिक, हादसे में 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हिरियूर और चित्रदुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान चल रही है। ट्रक ड्राइवर की भी मौत की खबर है।
कुछ जानें बचीं
कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलकर जान बचाई। लेकिन सोते हुए कई लोग फंस गए। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में लॉरी की तेज रफ्तार और बस में शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
