Voter Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पहुंचे बिहार

Voter Adhikar Yatra : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित ‘मतदाता अधिकार रैली’ में शामिल होने बिहार पहुँचे। उनके कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुबह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से बिहार के गोपालगंज पहुँचे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का स्वागत किया।”

सिद्धारमैया कर्नाटक से बिहार पहुँचे।

बिहार रैली में शामिल होने के लिए कर्नाटक से सिद्धारमैया के साथ लगभग 20 नेता आए हैं, जिनमें मंत्री केजे जॉर्ज, जी परमेश्वर, बीजेड ज़मीर अहमद खान, सतीश जरकीहोली, के सुधाकर, राजनीतिक सचिव नसीर अहमद, कानूनी सलाहकार पोन्नन्ना, विधान परिषद के मुख्य सचेतक सलीम अहमद, विधान पार्षद बीके हरिप्रसाद और मुख्यमंत्री के पुत्र यतींद्र सिद्धारमैया शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि कर्नाटक के सभी नेता बिहार में आयोजित ‘मतदाता अधिकार रैली’ में हिस्सा लेंगे।

एमके स्टालिन भी बिहार पहुँचे। Voter Adhikar Yatra

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा चला रहे हैं। इस यात्रा में कई अन्य राज्यों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी की यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में पहुँची। यहाँ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इसका हिस्सा बने। एमके स्टालिन ने भाजपा और चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *