Kareena Kapoor: कपूर परिवार की इस बेटी ने गाढ़ दिए हैं कामयाबी के झंडे जान नेट वर्थ

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor: हिंदी सिनेमा की दुनिया में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने केवल अपनी अदाकारी से ही नहीं बल्कि शख्सियत से भी लाखों दिलों पर राज किया है। इन्हीं में से एक नाम है करीना कपूर का। करीना कपूर अपने अनोखे स्टाइल और एटीट्यूड की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है। करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में उस दौर में एंट्री मारी थी जब हीरोइन की कोई कमी नहीं थी। लेकिन फिर भी करीना कपूर ने अपनी अलग पहचान बनाई। अपने अलग डायलॉग स्टाइल और एटीट्यूड से करीना कपूर ने ना केवल संजीदा रोल किये बल्कि कॉमेडी फिल्मों में भी भरपूर एक्टिंग के जौहर दिखाए।

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

बात करें करीना कपूर की फिल्म करियर की उपलब्धि की तो उन्हें ‘कभी खुशी कभी गम’ से पहचान मिली। इस फिल्म में पू का किरदार काफी सारहा गया। इसके बाद करीना कपूर ने ‘अशोका’ में भी बेहतरीन अदाकारी दिखाई। 2004 में उन्होंने ‘चमेली’ मूवी में काम किया। इस मूवी में उनकी अदाकारी का नया पहलू देखने के लिए मिला। इसके बाद ‘जब वी मेट’ ,’ओमकारा’ ‘हीरोइन’ ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म में भी करीना कपूर ने जोरदार एक्टिंग से वाह वाही लूटी।

बेबो की नेट वर्थ

करीना कपूर एक सब सफल अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक मजबूत ब्रांड भी है। रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर की नेट वर्थ 450 करोड़ के आसपास बताई जाती है। इस नेटव वर्थ में उन्हें कई सारी कमाई तो ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट से ही हो जाती है। करीना कपूर कई फैशन ब्रांड को प्रमोट करती है। यहां तक की शादी के बाद भी करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रसेंस दर्ज करवाई है और आज भी एक फिल्म के लिए करीना कपूर 15 से 18 करोड़ की फीस लेती है। वहीं करीना कपूर ने पॉडकास्ट शो भी किया है और किताब भी लिखी है।

और पढ़ें: Jolly LLB 3 Trailer Launch: अब कोर्ट रूम में होगा जॉली एलएलबी वर्सेस जॉली एलएलबी

करीना कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने अभिनेता सैफ अली खान से विवाह किया है इनके दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। आज भी करीना कपूर अपने परिवार और करियर दोनों को संभाल रही हैं। यहां तक की इस उम्र में भी उनकी सुंदरता थोड़ी भी कम नहीं हुई है बल्कि दिन-ब-दिन उनकी सुंदरता और उनकी एक्टिंग में निखार आता जा रहा है। करीना कपूर न केवल अपने ग्लैमरस रोल के लिए जानी जाती है बल्कि अपने जीवंत अदाकारी के लिए भी पहचानी जाती है।

करीना कपूर के सबसे चैलेंजिंग रोल

हालांकि करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई प्रकार के रोल किए हैं परंतु सबसे चैलेंजिंग रोल कि यदि बात की जाए तो ‘चमेली’ मूवी में उनका वेश्या का किरदार , ‘ओमकारा’ मूवी में डॉली मिश्रा की अदाकारी, ‘जब भी मेट’ में गीत का बेबाक और चुलबुला अंदाज, ‘उड़ता पंजाब’ में एक संवेदनशील डॉक्टर का रोल , ‘हीरोइन’ फिल्म में एक सफल मगर दुखी हीरोइन का किरदार इन सबके लिए करीना कपूर को आज तक सराहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *