Karan Veer Mehra won the ‘Bigg Boss 18’ trophy: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले बहुत ही दमदार और शानदार तरीके हुआ है। इस पूरे सीजन 18 में शो में हर दिन एक के बाद एक बेहतरीन ट्विस्ट देखने को मिले। ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी जीतने की चाहत में हर कंटेस्टेंट हर दिन अपने खेल में मसाला डालते नजर आये। शो के अंत में विवियन, करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 3 कंटेस्टेंट रहे। हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि आखिर इस शो का विनर कौन बनने वाला है। शो के अंत में रजत दलाल घर से बेघर हो गए और अब मुकाबला विवियन और करण वीर मेहरा के बीच कड़ा था। इन दो दमदार कंटेस्टेंट में से ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के हाथ लगी और वो शो के विनर घोषित किए गए।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में हुई हदें पार, आधी रात बेड पर रोमांस करते दिखे करणवीर-चुम
चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर खुशी सी झूमी
गौरतलब है कि, ‘बिग बॉस 18’ के मौजूदा एपिसोड में 6 कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी। ये कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra), चुम दरंग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल थे। इसके बाद शो के आखिरी में विवियन, करण वीर मेहरा और रजत दलाल बचे। रजत की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और उनके जीतने के चांस भी काफी ज्यादा हैं। लेकिन वो शो से बाहर हो गए और आखिर में बचे करण वीर मेहरा इस शो के विनर बन गए। जैसे ही शो के होस्ट सलमान खान ने शो विनर करण वीर मेहरा का नाम लिया तो सभी खुशी से नाच उठे। खास तौर पर चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर काफी खुश नजर आए, ट्रॉफी अपने हाथों में लेने के बाद करण (Karan Veer Mehra) उन दोनों के पास गए और उन्हें गले भी लगा लिया। Arnav Goyal नाम के एक्स हैंडल ने शेयर किया करण का वीडियो।
ये भी पढ़े: BB18 के घर में पत्नी को देख Vivian Dsena नहीं रोक पाए अपने आंसू, सामने आया वीडियो
करण वीर मेहरा का सफर उतार-चढ़ाव भरा
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का शो में सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, फिर चाहे वो चुम दरंग, शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के साथ उनका रिश्ता रहा हो। चुम दरंग के साथ करण का रिश्ता सभी को पसंद आया, शिल्पा शिरोडकर के साथ उनका बॉन्ड और रिस्पेक्ट को लोगों ने सराहा। बिग बॉस के घर में आने के बाद करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना अपनी 12 साल की दोस्ती भूल गए और एक-दूसरे से लड़ते भी नजर आए। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के बाद इन कंटेस्टेंट का एक-दूसरे के साथ कैसा रिश्ता रखते है। ‘बिग बॉस’ सीजन 18 में शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, गुणरत्न सदावर्ते, ईशा सिंह, अविनाश तिवारी, करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल, कशिश, श्रुतिका जैसे कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था।