Karan Aujla news: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर करण औजला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी फेमस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उठे करण औजला के चीटिंग के अफवाहों के बीच उनकी पत्नी पलक औजला का एक रोमांटिक पोस्ट सामने आया है जिसे इन अफवाहों का जवाब बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर क्यों उठे करण औजला को लेकर सवाल
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ आप सामने आए थे जिनमें करण औजला का एक्स्ट्रा मेडिकल रिलेशन को लेकर बात कही गई थी एक विदेशी सिंगर द्वारा किए गए दावों के बाद या मामला तेजी से ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गया। बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के ही यह बातें इतनी वायरल हुई कि फैंस के बीच में कंफ्यूजन बढ़ता गया।
ये भी पढ़े : Golden globes award 2026, Owen cooper बने सबसे बड़े विजेता
पत्नी पलक औजला का पोस्ट बना चर्चा का केंद्र
इन सभी अफवाहों के बीच पलक औजला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करण के साथ एक प्यार भरी तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट में दोनों एक साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं जो उनके रिश्ते की मजबूती को बता रहा है। पलक ने किसी भी तरह का सीधा बयान नहीं दिया लेकिन यह पोस्ट अपने आप में कई सारे सवालों का जवाब देती नजर आ रही है।
पोस्ट का मैसेज और फैंस की प्रतिक्रिया
पलक के इस तरीके से पोस्ट करने को फैंस ने एक साइलेंट लेकिन स्ट्रांग स्टेटमेंट के रूप में पालक की बात को समझा है। कहीं यूजर्स ने तो कमेंट करके लिखा कि रिश्तो को सोशल मीडिया ट्रेलर से ज्यादा मजबूत होना चाहिए वहीं कुछ फैंस का कहना है कि निजी रिश्तों पर अफवाहों के आधार पर राय बनाना बिल्कुल भी सही नहीं होता है इस पोस्ट के बाद करण औजला को लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की खबरों पर थोड़ी शांति होती दिख रही है।
Karan Aujla की ओर से अब तक क्या कहा गया
अब तक करण औजला या उनकी टीम की ओर से भी इन आरोपों पर कोई भी औपचारिक रूप से बयां नहीं दिया गया है। हालांकि उनकी पत्नी पलक की पोस्ट करने के बाद अफवाहों के लिए साफ संकेत मिल रहे हैं कि करण का ऐसा कोई चक्कर नहीं है। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का ऐसा मानना है कि बिना किसी मजबूत सबूत के किसी फेमस कलाकार की छवि पर सवाल उठाना गलत होता है।
ये भी पढ़ें : Golden Globe Awards 2026 में प्रियंका चोपड़ा बनीं अवॉर्ड प्रेजेंटर……
अफवाहें बनाम हकीकत
फिलहाल, Karan Aujla cheating rumours सिर्फ एक सोशल मीडिया पर किया गया दवा ही है बल्कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही पलक के द्वारा अपने पति के साथ रोमांटिक पोस्ट को देखकर लोग अब करण के बारे में राय बनाना कम कर रहे हैं।
