Kantara Chapter 1 Rishabh Shetty: ऋषभ शेट्टी ने कहा फ़िल्म के सेट पर महसूस होती थी देवों की अद्भुद एनर्जी

Kantara Chapter 1 Rishabh Shetty

Kantara Chapter 1 Rishabh Shetty: कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। इस सिलसिले में फिल्म के लेखक निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी पूरे देश में फिल्म का प्रचार व प्रसार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म शूट करते वक्त उन्होंने कुछ विशेष नियमों का पालन किया। तो इसका जवाब देते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक विशेष सीन में उन्हें भूतकोला परफॉर्म करना था उस दौरान उन्होंने कई सारे नियमों का पालन किया ,यहां तक कि उन्होंने उस दौरान नॉनवेज भी नहीं खाया।

Kantara Chapter 1 Rishabh Shetty
Kantara Chapter 1 Rishabh Shetty

ऋषभ शेट्टी ने कहा ‘भूतकोला की परंपरा दिल के करीब’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पूरी फिल्म के दौरान नियमों का पालन किया तब ऋषभ शेट्टी ने बताया “ भूतकोला की परंपरा उनके दिल के बहुत करीब है और उनके अपने लोगों का भी इसके प्रति बहुत ही ज्यादा श्रद्धा व सम्मान है। इसलिए जब वह यह सीन शूट कर रहे थे तो उन्होंने बिल्कुल भी नॉनवेज नहीं खाया ,वह फिल्म के सेट पर जब जाते थे तो चप्पल उतार कर इस पूरे सीन को शूट करते थे। उन्होंने बताया कि इन नियमों का पालन पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान करना संभव नहीं था ,लेकिन उन्होंने कुछ विशेष जगहों पर इसका पूरा पालन किया है।

और पढ़ें: 4 साल की तृषा ने रचा इतिहास जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

देवों की कृपा से पूरी हुई फ़िल्म बोले ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी ने आगे बताया कि इस फिल्म से उनका आत्मिक और आध्यात्मिक लगाव है। फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उन्हें लगा कि यह फिल्म शायद अब बन नहीं पाएगी। लेकिन उन सारी मुसीबत और चुनौतियों से पार पाते हुए ऋषभ शेट्टी ने 3 साल के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार इस फिल्म का शूट खत्म कर दिया। इस बारे में ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्हें खुद से ज्यादा अपने देवों पर भरोसा था। ऋषभ शेट्टी कहते हैं कि जब वह फिल्म के सेट पर जाते थे तो एक अजीब सी आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव उनके अंदर होता था जिससे उनके अंदर ऊर्जा का संचार होता था।

वह फिल्म की छोटी से छोटी डिटेल पर खूब ध्यान देते थे और मन ही मन में जानते थे कि उनके ऊपर देवों की कृपा है और इस फिल्म की बड़ी-बड़ी मुसीबत को देव पार लगा देंगे। वह कहते हैं कि मैंने बस अपने काम पर ध्यान दिया और बाकी सब अपने देवों पर छोड़ दिया। कई बार ऐसा होता था कि सेट पर कई लोग आते थे और उन्हें बताते थे उन्हें एक अलग सा अनुभव हो रहा है।तब भी वह सबसे बोलते थे कि यह फिल्म मैं नहीं बना रहा हूं, देव इस फिल्म को बना रहे हैं तो बस इस आध्यात्मिक सफर का आनंद लो। फिल्म की बात करें तो कांतारा चैप्टर वन के ट्रेलर को देशभर से भरपूर प्यार मिल रहा है और यह कहा जा रहा है कि शायद कांतारा चैप्टर वन 2025 की सबसे बड़ी मूवी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *