Kantara Chapter 1 का ये सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिया

Kantara Chapter 1 CBFC Cut: कन्नड़ सिनेम की सुपरहिट ‘कांतारा’ (Kantara) की प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने एक छोटे से कट के साथ हरी झंडी दे दी! डायरेक्टर-स्टार रिशभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है, और CBFC ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट (U/A 16+ Certificate) दिया है. यानी 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडल्ट सुपरविजन के साथ देखनी होगी। 2022 की ओरिजिनल फिल्म ने ₹16 करोड़ बजट से ₹300 करोड़ कमाए थे, और अब ये प्रीक्वल पैन-इंडिया स्तर पर तमिल, तेलुगु, हिंदी और स्पैनिश वर्जन में रिलीज होगी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने 45 मिनट पर एक अश्लील इशाराहटवाया। क्या ये कट फिल्म के रॉ एज को प्रभावित करेगा?

CBFC का फैसला: सिर्फ एक विजुअल कट

फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद CBFC को सबमिट की गई, जहां बोर्ड ने माइनर चेंजेस मांगे। मुख्य कट 45 मिनट पर था—एक हैंड जेस्चर को अश्लील मानकर हटा दिया गया और नया शॉट (New Shot) जोड़ा गया। इसके अलावा, 52 और 53 मिनट के ड्रग कंजम्प्शन सीन रखे गए, लेकिन बोर्ड ने डिस्क्लेमर ऐड करने को कहा: “नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज का इस्तेमाल और ट्रैफिकिंग कानूनी रूप से प्रतिबंधित है, जिसमें सजा और फाइन हो सकती है।” कोई और कट नहीं—फिल्म की रनटाइम 2 घंटे 48 मिनट 53 सेकंड (168 मिनट 53 सेकंड) है, जो ओरिजिनल ‘कांतारा’ (2 घंटे 28 मिनट) से लंबी है।

रिशभ शेट्टी का प्रेशर: ‘कांतारा’ की सक्सेस का बोझ

रिशभ शेट्टी, जो फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और लीड एक्टर हैं, ने हालिया इंटरव्यू में कहा, “पैन-इंडिया रिलीज का प्रेशर बहुत है. लेकिन हमने ओरिजिनल की तरह रॉ और कल्चरल रखा।” फिल्म में गुलशन देवय्या (Gulshan Devaiah) और रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) भी हैं। कर्नाटक में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. थिएटर्स ने सुबह 6:30 बजे के शोज ऐड कर दिए। प्रमोशन कम होने के बावजूद हाइप हाई है. फिल्म का ट्रेलर और टीजर पहले ही वायरल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *