Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।अभी तक फिल्म का टीज़र या ट्रेलर बाहर नहीं आया था, जिसमें फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई थी कि आखिर फ़िल्म का ट्रेलर कब आएगा? फैंस की उत्सुकता को देखते हुए होमेबल प्रोडक्शन हाउस ने कांतारा चैप्टर वन का एक मोशन पोस्टर जारी करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट 22 सितंबर बताई है।
फिल्म का यह पोस्टर पूरी तरह से कांतारा की दुनिया को अपने में समेटे हुए हैं।

पोस्टर में दिखा ऋषभ शेट्टी का धांसू लुक
पोस्टर में ऋषभ शेट्टी दक्षिण भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं, ढोल बजाते हुए उनकी यह तस्वीर फैंस को एक अलग ही दुनिया में ले जाती है। पोस्टर में रंगों का इस्तेमाल बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया है। ऋषभ शेट्टी के लुक का भी खास ध्यान रखा गया है,वेशभूषा में कई सारे छोटे-छोटे आभूषण और पारंपरिक वाद्य यंत्रों को भी दिखाया गया है।
कांतारा चैप्टर 1 के कुछ पोस्टर्स जो इससे पहले रिलीज किए गए थे उनमें ऋषभ शेट्टी को एक योद्धा की भूमिका में दिखाया गया था। उन पोस्टर से अलग इस पोस्टर में ऋषभ शेट्टी पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इससे एक बात साफ समझ में आती है कि यह फिल्म एक विजुअल ट्रीट होने के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरियंस साबित होगी।
और पढ़ें: सितारों के बढ़ते नखरे और बढ़ती मांगों पर आमिर खान ने कहीं यह बात
कांतारा के US प्रीमियर शो ने की बंपर कमाई
कांतारा चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में तो कहीं भी ओपन नहीं हुई है, लेकिन इसके प्रीमियर शो की एडवांस बुकिंग को नॉर्थ अमेरिका में ओपन किया गया था। यह एक बहुत ही लिमिटेड विंडो थी जिससे शायद मेकर्स देखना चाहते थे कि इस फिल्म का क्रेज भारत के बाहर कैसा है? यह जानकर आपको हैरानी होगी कि फिल्म का अभी तक न हीं कोई टीजर आया है ना कोई ट्रेलर आया है उसके बावजूद नॉर्थ अमेरिका में प्रीमियम शो बुकिंग ने कुछ ही घंटे के भीतर 50000 डॉलर की कमाई कर डाली। यह अपने आप में बेहद बड़ी बात है और इससे साफ समझ में आ रहा है कि भारत में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी शायद कांतारा चैप्टर वन ही होगी। कुछ फैंस का यह भी कहना है कि फ़िल्म को अगर दिवाली रिलीज किया जाता तो यह शायद बाहुबली के रिकार्ड्स भी तोड़ सकती थी।
फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी बहुत आश्वस्त हैं और शायद इसीलिए उन्होंने इस रिलीज डेट को चुना है। कांतारा भारत में विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा तेलुगू और हिंदी मार्केट पर निर्भर करेगा। हालांकि इस बुकिंग ने यह दर्शा दिया है कि यह फिल्म भारत के बाहर भी सफलता के नए रिकॉर्ड बनाएगी।