Kantara 2 OTT Release Date/ Kantara Chapter 1 OTT Release Date/ Kantara Chapter 1 Hindi OTT Release Date: रिषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, लेकिन अब इसकी जल्दी OTT रिलीज़ (Kantara C1 OTT Release) ने फैंस को हैरान कर दिया है। 29 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने बताया कि यह रिलीज़ 3 साल पहले हुए एक अग्रीमेंट के कारण है, और यह सिर्फ साउथ लैंग्वेज वर्जनके लिए है।
होम्बाले फिल्म्स (Hombale Films) के प्रोड्यूसर चालूवे गोव्दा (Chaluve Gowda) ने बताया कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की जल्दी OTT रिलीज़ का कारण 3 साल पहले साइन किया गया अग्रीमेंट है। उन्होंने कहा, “हमने अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के साथ डील की थी, जिसमें फिल्म की रिलीज़ के 4 हफ्ते बाद इसे OTT पर लाने का प्रावधान था। यह अग्रीमेंट सिर्फ तमिल, कन्नड़, तेलुगु, और मलयालम वर्जन (Tamil, Kannada, Telugu, Malayalam Versions) के लिए है, हिंदी वर्जन (Kantara Chapter 1 OTT Release Date Hindi Version) 8 हफ्ते बाद रिलीज़ होगा।
कांतारा: चैप्टर 1′ ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, और यह 2025 की सबसे सफल भारतीय फिल्म (Most Successful Indian Film of 2025) बन गई है। रिषभ शेट्टी के डायरेक्शन और एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
चालूवे गोव्दा ने कहा, “हमारा मानना है कि फिल्म थिएटर में भी सफल रहेगी, और OTT रिलीज़ से इसका असर सिर्फ 10-15% होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
