Kanpur Loksabha Seat: अब 400 पार मुश्किल, बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने पीएम को पत्र लिखकर बता दिया

ramesh awasthi

Kanpur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग होनी है लेकिन इस सीट पर बीजेपी के बीच छिड़ा घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कानपुर सीट पर बीजेपी ने नए चेहरे रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) पर दांव लगाया है लेकिन, इस नाम को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी दिख रही है.

टिकट मिलने के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) लगातार सुर्ख़ियों में बने है. ये नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नया है. जिसके बाद उनके चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर अब कानपूर से बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष, राष्ट्रिय प्रवक्ता VHP, पूर्व राष्ट्रिय संयोजक बजरंग दल के पद पर आसीन रह चुके दिग्गज नेता प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और कानपूर से प्रत्याशी के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 400 पार के संकल्प का पूरा होना मुश्किल है.

कौन है प्रकाश वर्मा?

प्रकाश वर्मा (Prakash Verma) का नाम कानपूर के दिग्गज नेताओं में शुमार है. वो अब तक BJP, VHP और बजरंग दल जैसे कई बड़े संगठन में बड़े पदों पर आसीन रह चुके हैं. शहर की राजनीती के साथ साथ प्रदेश की राजनीती में भी बड़ा हस्तक्षेप रखते हैं लेकिन, बीजेपी ने कानपुर सीट पर जिस प्रत्याशी रमेश अवस्थी का टिकट फ़ाइनल किया उसके चयन और उसके चुनाव लड़ने से होनेवाले नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिख सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है.

पीएम मोदी लिखी ये चिट्ठी

प्रधानमंत्री (PM Modi) को लिखी गई ये चिट्ठी वायरल हो गई है, जिसमें लिखा है कि कानपूर की भूमि क्रांतिकारियों की धरा है. यहां इस भूमि से जनसंघ से लेकर बीजेपी की जमीन तैयार हुई है. यहां पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी (Prakash Verma) को मैदान में उतार दिया जिसकी पहचान कार्यकर्ताओं के बीच भी नहीं है. कार्यकर्त्ता और यहां के नेता को ये भी नहीं पता की रमेश अवस्थी ने कब बीजेपी की सदसयता ली और कब उन्होंने पार्टी में क्या योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *