Kannappa OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर 27 जून 2025 को कन्नाप्पा मूवी रिलीज हुई। यह एक तेलुगु पौराणिक फिल्म है जिसे लोकप्रिय अभिनेता विष्णु माँचु ने डायरेक्ट किया है और इसमें विष्णु माँचु (vishnu manchu kannappa on OTT) ही मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार ,मोहनलाल ,काजल अग्रवाल ,मोहन बाबू जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी विशेष रोल निभाया है। हालांकि मल्टी स्टारर इस फिल्म को 200 करोड़ की लागत से बनाया गया पर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाइ और इसीलिए इस फिल्म को अब OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाने वाला है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कनप्पा की रिलीज से पहले इस मूवी को बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा था जिससे कई सारी उम्मीदें थी। आकर्षक VFX, सुपर स्टार कास्ट की वजह से दर्शकों को भी लग रहा था की यह फिल्म काफी बेहतर परफॉर्म करेंगी। परंतु शुरुआती हफ्ते के बाद से ही दर्शकों की संख्या कम होती गई। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी केवल 42 करोड़ की कमाई मिली।
पहले कहा 10 हफ्ते तक नही करेंगे OTT रिलीज़
हालांकि शुरुआती दौर में विष्णु माँचु ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह इस फिल्म को 10 सप्ताह तक थिएटर में रखेंगे और उसके बाद ही OTT पर रिलीज करेंगे क्योंकि विष्णु मंचू को पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म धमाकेदार परफॉर्मेंस देगी। परंतु फिल्म का ओवर VFX , कमजोर प्रदर्शन, धीमी बॉक्स ऑफिस वृद्धि की वजह से इस फिल्म को OTT पर जल्द रिलीज करने की बात कही जा रही है और अब 4 सप्ताह बाद ही इस मूवी को OTT रिलीज के लिए मंजूरी मिल चुकी है।
और पढ़ें: तारा सुतारिया ने कबूल कर ली वीर पहारिया के साथ रिलेशनशिप वाली बात
25 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर होगा OTT लांच (Kannappa on Amazon prime from 25 july 2025)
सूत्रों की माने तो यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी। इस मूवी को 25 जुलाई 2025 से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा । हालांकि अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गई है परंतु विभिन्न मीडिया सूत्रों से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि विष्णु माँचु और अमेजॉन प्राइम के बीच में डील हो गई है और अब यह मूवी OTT रिलीज के लिए तैयार है। इसका मतलब है बॉक्स ऑफिस पर हुए घाटे की भरपाई अब OTT के माध्यम से पूरी की जाएगी।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह फिल्म एक पौराणिक कथा पर आधारित है जिसमें महादेव के परम भक्त कन्नाप्पा के बारे में बताया गया है। इस मूवी में अक्षय कुमार शिव के किरदार में देखे जा रहे हैं तो काजल अग्रवाल ने पार्वती की भूमिका निभाई है। इस फिल्म शूटिंग न्यूजीलैंड में लोकेशन लेकर पूरी की गई । इस मूवी के वीएफएक्स पर भी भारी खर्च हुआ है परंतु तकनीकी कमजोरी की वजह और प्लॉट कमजोर होने की वजह से इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी औसत प्रदर्शन किया।