Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से मिलने पहुंचे. खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी सार्वजनिक की.बंद कमरे में सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अकेले काफी देर तक चर्चा की. सीएम मोहन यादव और सिंधिया की इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
दरअसल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के अंदर सीटों के गणित को तय करने का काम शुरू हो चुका है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है और इसे देखते हुए सिंधिया भी सीट तय करने को लेकर सक्रिय हो चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया इस वक्त गुना-शिवपुरी की अपनी पारंपरिक सीट के साथ ही ग्वालियर लोकसभा सीट पर भी सक्रिय हैं. वे लगातार ग्वालियर और गुना-शिवपुरी के दौरे भी कर रहे हैं.
MP Politics: मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बंद कमरे में हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बहुत संभावना है कि सिंधिया अपने लिए सीटों के निर्धारण से पहले बीजेपी के सभी दिग्गजों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हों. आपको बता दें कि गुना-शिवपुरी की उनकी पारंपरिक सीट पर वे 2019 में लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं. वर्तमान में गुना-शिवपुरी सीट पर डॉ. केपी यादव सांसद हैं और वे कभी सिंधिया के ही एक कार्यकर्ता होते थे लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी और फिलहाल दोनों ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
सिंधिया किस सीट से लड़ेंगे चुनाव?
एमपी के राजनीतिक गलियारों में ये सवाल बड़े ही जोर-शोर से पूछा जा रहा है कि आखिर वो कौनसी लोकसभा सीट होगी जिससे सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ग्वालियर या गुना-शिवपुरी दोनों में से किसी एक सीट पर सिंधिया टिकट को लेकर दावा कर सकते हैं. ऐसे में बीजेपी के अंदर जितने भी राजनीतिक दिग्गज हैं, उनके साथ अच्छे संबंध और तालमेल बनाने की कोशिश सिंधिया लगातार कर रहे हैं.