JP Nadda Nishikant Dubey News Hindi: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 (WAQF Amendment Act 2025) को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रवैया सभी ने देखा और अच्छे से समझा। Supreme Court को इस बात की चिंता हुई कि WAQF अपनी वक्फ बाई यूजर (WAQF By User) की संपत्ति का कागज सरकार को कैसे दिखा पाएगा? सवाल लाजमी था लेकिन यही सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के केस में राम जन्म भूमि के कागज मांग रहा था, श्री राम के जन्म का प्रमाण मांग रहा था. सुप्रीम कोर्ट के इस बर्ताव से न सिर्फ हिन्दू दुःखी हुए बल्कि कुछ रीढ़ की हड्डी वाले बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया जिनमे से एक हैं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey).
निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर क्या कहा?
Nishikant Dubey Full Statement On Supreme Court: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रवैये से हैरान निशिकांत दुबे ने ANI को इंटरव्यू देते हुए सुप्रीम कोर्ट को खूब खरी-खोटी सुनाई। निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में होने वाले दंगों का कारण सुप्रीम कोर्ट ही है. सुप्रीम कोर्ट ने 66a खत्म कर दिया, आईटी एक्ट खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति को आदेश दे रहा है. किस कानून में लिखा है कि राष्ट्रपति को तीन महीने के अंदर निर्णय लेना है? राम मंदिर के विषय में सुप्रीम कोर्ट कागज मांगता है, कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी में कहता है कागज दिखाओ और वक्फ बोर्ड की मस्जिद को लेकर कहता है कि कागज कहां से दिखाएगें? सुप्रीम कोर्ट अपने दायरे से बाहर जा रहा है, अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनता है तो फिर संसद को बंद कर देना चाहिए।
Nishikant Dubey Statement On Supreme Court
नड्डा ने खंडन कर दिया
निशिकांत दुबे ने ऐसी बातें कहीं तो विपक्ष हावी हो गया, वही विपक्ष सुप्रीम कोर्ट की दुहाई देने लगा जिसके सीने में पूर्व CJI के साथ पीएम मोदी की गणेश पूजा करते देख सांप लोटने लगा था. तब विपक्ष ने CJI को भी अंधभक्त बता दिया था. लेकिन नड्डा (JP Nadda Nishikant Dubey) ने निशिकांत दुबे के बयान से कन्नी काट ली, न सिर्फ कन्नी काटी बल्कि कह दिया कि बीजेपी का निशिकांत दुबे के बयान से कोई लेना-देना नहीं है.
Nadda Tweet On Nishikant Dubey
नड्डा अब कोसे जा रहे
नड्डा द्वारा निशिकांत दुबे के खिलाफ बयान देना बीजेपी समर्थकों को कतई पसंद नहीं आ रहा है. लगने लगे कि नड्डा ने बीजेपी को कमजोर कर दिया है. JP Nadda विपक्ष के लिए तुष्टिकरण कर रहे हैं.
लोग कह रहे हैं की नड्डा हर उस शख्स को बोलने से रोक रहे हैं जो सच बोलता है. इन्होने कंगना रनौत को भी सच बोलने से रोका और अब निशिकांत दुबे को रोक रहे हैं. लोग नड्डा को डरपोक और बेकार बता रहे हैं
नड्डा बीजेपी को कमजोर कर रहे हैं
लोगों का कहना है कि जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए भारतीय जनता पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. RSS के साथ संबंध खराब करने में नड्डा का ही हाथ है. जब उन्होंने कहा था कि बीजेपी को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है. नड्डा ने सच बोलने पर नूपुर शर्मा (JP Nadda Nupur Sharma) का राजनीतिक करियर खराब कर दिया, कंगना रनौत (JP Nadda Kangana Ranaut) को चुप करा दिया, निशिकांत पर एक्शन ले लिया। जबकि विपक्षी पार्टियां अपने नेताओं के बयानों पर स्टैंड लेती हैं. नड्डा के रहने हुए बीजेपी खुद को डिफेंड नहीं कर पा रही है. लोग चाह रहे हैं कि नड्डा जल्द से जल्द राष्टीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ें।