Jolly LLB Part 3: आपस में भिड़ेंगे अक्षय- अरशद जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार

Jolly LLB Part 3

Jolly LLB Part 3: जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने जॉली एलएलबी (jolly llb part 3) का तीसरा पार्ट बनकर तैयार हो चुका है और रिलीज़ के लिए तैयार हैं। सबसे कमाल की बात यह है कि तीसरे भाग में अरशद वारसी की वापसी होने जा रही है। मालूम हो की जॉली एलएलबी के पहले भाग में जॉली का किरदार अरशद वारसी (Arshad warsi ) ने निभाया था वही जॉली एलएलबी के दूसरे भाग में यह किरदार अक्षय कुमार (akshay kumar)ने निभाया था ।अब इस तीसरे भाग में इस फिल्म को एक नए लेवल पर ले जा रहे हैं,इस बार तीसरे भाग में दोनों जॉली आमने सामने होंगे।लेकिन इससे भी ज्यादा मजेदार बात रही जिस तरह से इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर डाला गया है उसे देखकर लोगों को तो मजा ही आ गया।

Jolly LLB Part 3
Jolly LLB Part 3

सौरभ शुक्ला ने की Jolly LLB 3 की अनोउंसमेन्ट

जॉली एलएलबी 3 के तीसरे भाग का अनाउंसमेंट अरशद वारसी या अक्षय कुमार के द्वारा नहीं किया गया बल्कि दोनों भागों में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला (saurabh shukla jolly llb 3)के द्वारा किया गया। सौरभ शुक्ला की इस अनाउंसमेंट वीडियो को जनता बेहद पसंद कर रही है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि शो में स्टार भले ही अरशद वारसी और अक्षय कुमार हों,लेकिन पब्लिक सबसे ज्यादा वेट जिसके किरदार का कर रही है वह सौरभ शुक्ला का ही किरदार है।

कैसे किया अनाउंसमेंट, कब होगी जॉली एलएलबी 3 रिलीज

सौरभ शुक्ला की इस अनाउंसमेंट वीडियो का टाइटल है , रैंट ऑफ जस्टिस त्रिपाठी। इसमें जज त्रिपाठी बताते हैं कि कैसे उनके सीधे-साधे जीवन में दोनों जॉली ने आग लगाकर रख दी। वह शिकायत कर रहे हैं कि अब उनसे यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो सकता कि दोनों जॉली उ नके ही कोर्ट में आमने-सामने हों।इसलिए वह जनता से गुहार लगा रहे हैं कि बस अब ये बर्दाश्त से बाहर हो चुका है।इसे जिस अंदाज में सौरभ शुक्ला ने प्रेजेंट किया है उससे यह अनाउंसमेंट वीडियो बहुत ही फनी हो जाता है। इस अनाउंसमेंट में बताया गया है कि जॉली एलएलबी 3 का टीजर 12 अगस्त (jolly llb teaser)को रिलीज किया जाएगा और उसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया जाएगा।

और पढ़ें: मृणाल ठाकुर और धनुष के बीच चल रहा है सेक्रेट अफेयर

जॉली एलएलबी के तीसरे भाग को सुभाष कपूर ही डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इसके पिछले दो भागों को डायरेक्ट किया था।
सूत्रों का तो यह भी कहना है कि इसमें बोमन ईरानी के किरदार की वापसी भी हो सकती है। बोमन ईरानी ने जॉली एलएलबी के पहले भाग में सुप्रीम कोर्ट की एक वकील की भूमिका निभाई थी। अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कैसे सुभाष कपूर पहले और दूसरे भाग के कलाकारों को मिलाकर एक बेहतरीन फिल्म दर्शकों को परोसते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *