Jolly LLB 3 Trailer Launch: अब कोर्ट रूम में होगा जॉली एलएलबी वर्सेस जॉली एलएलबी

Jolly LLB 3 Trailer Launch

Jolly LLB 3 Trailer Launch: बॉलीवुड की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में यदि किसी फ्रेंचाइजी का सबसे बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है तो वह है जॉली एलएलबी। जी हां 2013 में आई जॉली एलएलबी की पहली किस्त जो कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमिक अंदाज की वजह से लोगों के दिलों में घर कर गई। इसके बाद अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी आई जिसे दर्शकों ने पहले से ज्यादा और सराहा। दोनों ही मूवी में साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी सिस्टम से लड़ सकता है। मूवी में संवेदनशील सीन से लेकर कॉमेडी की भरमार दिखाई गई है और अब दर्शकों को इंतजार है जॉली एलएलबी 3 का।

Jolly LLB 3 Trailer Launch
Jolly LLB 3 Trailer Launch

जॉली एलएलबी एक बार फिर होगा हँसी-हँसी में कोर्ट केस

जी हां जॉली एलएलबी 3 इस सीरीज का तीसरा अध्याय है जो पहले दो फिल्मों से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों ही एक साथ दिखाई देने वाले हैं। मतलब अब दर्शकों को दुगना कोर्ट रूम ड्रामा, दुगनी हंसी और दुगना एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। कोर्ट रूम में फिर से कोई धमाकेदार केस लाया जाएगा जिसे हंसी मजाक के साथ फिर से पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बार फिर से कोई सामाजिक मुद्दा उठाया जाएगा।

और पढ़ें: कौन है वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025 में पुरस्कार जीतने वाली अनुपर्णा रॉय

जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो कहानी को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है परंतु इतना कहा जा रहा है कि इस बार फिर से किसी सामाजिक मुद्दे पर कोर्ट रूम बहस दिखाई जाएगी। सूत्रों की माने तो इस बार किसानों से जुड़ा कोई मुद्दा कोर्ट में आएगा। इस बार एक बार फिर से सौरभ शुक्ला को जज बनाया जा रहा है जो हर बार की तरह ऑर्डर आर्डर कर माहौल को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। कहा जा रहा हैं कि इस बार की मूवी में न्याय भ्रष्टाचार सच झूठ की लड़ाई का एक बम्पर पैकेज उतारा जाएगा।

जॉली एलएलबी ट्रेलर लॉन्च और मूवी रिलीज़

बता दे हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ट्रेलर लॉन्च होते ही अक्षय कुमार और अरशद वारसी से प्रेस वार्ता भी की गई जिसके लिए कानपुर में लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने जॉली एलएलबी 3 के निर्देशक सुभाष कपूर को लेकर कई राज भी खोले। उन्होंने बताया कि निर्देशक बेहद सख्त हैं और स्क्रिप्ट के प्रति बेहद ही वफादार है। बात की गई जब प्रतिद्वंद्वी की तो अक्षय कुमार ने अरशद वारसी को प्रतिद्वंद्वी मानने से इनकार कर दिया बल्कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह अरशद वारसी के साथ आगे और भी फिल्में करना चाहेंगे।

कुल मिलाकर जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है ट्रेलर भी लॉन्च किया जा चुका है और अब 19 सितंबर 2025 को यह मूवी सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी इसके बाद पता चलेगा कि आखिर जॉली एलएलबी 3 में न्याय किसे मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *