Jolly LLB 3 Release Date: अरशद-अक्षय की जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट पता चल गई

Jolly LLB 3 Teaser Release Date/ Jolly LLB 3 Trailer Release Date: 2013 में अशरद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म आई थी Jolly LLB, ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी जिसमे कॉमेडी भी थी, इमोशन भी था. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla Jolly LLB 3) जज के किरदार में थे, 5 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बना Jolly LLB 2, जिसमे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अरशद वारसी को रिप्लेस कर दिया था, लेकिन अब दोनों Jolly एक साथ दिखाई देने वाले हैं. Akshay Kumar और Arshad Warsi दोनों Jolly LLB 3 में लीड रोल में नज़र आएँगे और मजे की बात ये है कि Jolly LLB 3 Release Date अनाउंस हो गई है.

जॉली एलएलबी 3 की कहानी

Jolly LLB 3 Story: जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने एक ऐसे शख्स का केस लड़ा था जिसके परिवार वालों को एक रईस जादे ने गाड़ी चढ़ाकर मार डाला था. इसके दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ऐसा केस लड़ते हैं जिसमे पुलिस एक आतंकी को बचाने का काम करती है और फर्जी एनकाउंटर में एक बेक़सूर की जान ले लेती है. अब Akshay Kumar और Arshad Warsi दोनों एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में अपना केस लेकर उतरने वाले हैं पहले इस फिल्म का नाम Jolly Vs Jolly होने वाला था मगर बाद में मेकर्स ने पुराना नाम Jolly LLB 3 रखने का फैसला किया।

https://twitter.com/YourNaman/status/1903348123189031260

Jolly LLB 3 Cast: इस फिल्म में Akshay Kumar, Arshad Warsi, Saurabh Shukla के अलावा Amrita Rao, Huma Qureshi और Annu Kapoor नज़र आने वाले हैं.

Jolly LLB 3 Director: Subhash Kapoor

Jolly LLB 3 Budget: जॉली एलएलबी 3 का बजट के बारे में बात करें तो इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पहला पार्ट 13 करोड़ में बना था जिसने 43 करोड़ की कमाई की, दूसरा पार्ट 45 करोड़ में बना जिसने 95 करोड़ कमाए, ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 70 करोड़ के आसपास हो सकता है.

Jolly LLB 3 Teaser Release Date: N/A

Jolly LLB 3Trailer Release Date: N/A

जॉली एलएलबी 3 रिलीज डेट

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने X में पोस्ट कर Jolly LLB 3 की रिलीज डेट बताई है।

पता चला है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, पोस्ट प्रोडक्शन का काम थोड़ा बाकी है, कुछ ही दिनों में फिल्म रिलीज होने को तैयार है और ये फिल्म इसी साल 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *