Jolly vs Jolly In Hindi: बॉलीवुड की ऐसी अपकमिंग फिल्म जिसका इंतज़ार दर्शक काफी समय से कर रहें थे. हम बात कर रहें हैं अक्षय कुमार और अरशद वारसीन की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’. जिसके लिए खबर आई है कि दोनों एक्टर्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करने वाले हैं. जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग 2024 में शुरू हो सकती है और अगले साल 2025 में रिलीज हो सकती है.
क्या है कहानी?
Jolly LLB 3 Story: ये फिल्म फुल ऑन कॉमेडी होने वाली है. इस फिल्म में सौरभ शुक्ल जज के किरदार में नज़र आएंगे। बात करें Jolly LLB (Arshad Warsi Jolly LLB) के स्टोरी की तो इस फिल्म में दिल्ली डिस्ट्रिक कोर्ट एक बड़े बाप के बिगड़े बेटे को हिट एन्ड रन केस में दोषी करार करार करता है. जिस केस को अरशद वारसी लड़ रहे होते हैं. वहीं, Jolly LLB 2 (Akshay Kumar Jolly LLB 2) में अक्षय कुमार ने फेक एनकाउंटर का केस संभल रहे होते हैं और उसका पर्दाफाश भी करते हैं. दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त स्टोरी के बाद फैंस Jolly LLB 3 की कहानी जानने को बेहद ही उत्सुक है. जिसमें एक बात तो तय है की दोनों फिल्मों के किरदार जॉली आमने सामने आएंगे, यानि Jolly vs Jolly होना तय है.
कब रिलीज़ होगी?
Jolly LLB 3 Release Date: फिल्म Jolly LLB 3 की जानकारी मिलने के बाद दर्शक इसके आना का इंतज़ार बेसब्री से कर रहें हैं और गूगल बाबा से कई तरह के सवाल कर रहें हैं. जैसे कि Jolly LLB 3 Release Date, Jolly LLB 3 Kab Release Hogi, Jolly vs Jolly Release Date. ऐसे में दर्शकों को बता दें कि फिल्म में स्टार कास्ट को फाइनल कर मेकर्स जल्द इस पर काम करना इस साल 2024 के गर्मियों में शुरू कर देंगे।
फिलहाल, अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग खत्म करेंगे और मार्च और जून के महीने में वह अपनी नेक्स्ट फिल्म में व्यस्त हो जाएंगे।