“John wayne gacy”: द क्लाउन किलर, जोकर बन कर किया मासूम बच्चों का शिकार

the clawn killer a serial killer

A SERIAL KILLER: इस दुनिया मे कई कुख्यात सीरियल किलर हैं लेकिन एक ऐसा हत्यारा जिसने पहले को हँसाया फिर उन्हे मौत की नींद सुला दी। हम बात कर रहे हैं “John wayne gacy” की जिसने जोकर का भेष मे कई मासूम बच्चों की हत्या कर दी, इसी लिए उसे क्लाउन किलरके नाम से जाना जाने लगा, इतना ही नहीं उसने कई युवाओ को भी हवस का शिकार बनाया था। ये हत्यारा इतना खतरनाक था की उसे इन्जेक्शन देके मौत की नींद सुला दी गई. आइए जानते है की आखिर “जॉन वेन गेसी” एक हत्यारा क्यों बना।

“John wayne gacy” था घरेलू प्रताड़ना का शिकार

साइकोलॉजी के अनुसान जीतने भी सीरियल किलर्स हैं वो कभी न कभी किसी प्रताड़ना जरूर रहे हैं, तब जाके उनकी मानसिक स्थति हो गई की उन्हे दूसरों को भी वैसे ही प्रताड़ित करने मे मज़ा आता है। ऐसा ही कुछ “John wayne gacy” के केस में भी हुआ है। “John wayne gacy” का जन्म अमेरिका के सिकागो में हुआ था, उसका बचपन बेहद टौर्चर भरा था, क्युकी जॉन के पिता नशे के आदी थे, जिसकी वजह से वे वो जॉन को खूब मारते पीटते थे, जिसका असर जॉन के शरीर के साथ साथ जॉन के दिमाग पर भी होने लगा और वो एक ट्रॉमा का शिकार हो गया। फिर जब वो दूसरों को रोते और तड़पते देखता तो उसे मज़ा आने लगा और फिर उसने खुद लोगों को मारना शुरू कर दिया। वो “John wayne gacy” पार्टियों में जोकर (Clawn) बन कर जाता था और छोटे छोटे बच्चों का अपहरण करता और फिर उन्हे मारता फिर उन्हे मार देता था. उसने कुल 33 बच्चों को मौत की नींद सुला दी थी। जिसके बाद उसका नाम क्लाउन किलर (Clawn killer) पड़ गया।

ऐसे हुई जॉन वेन गेसी की मौत

जॉन “John wayne gacy” को कई बार हत्या के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन किसी न किसी वजह से उसे रिहा कर दिया जाता था. लेकिन फिर एक दिन उसने पड़ोसी के बेटे को अगवा किया था जिसके बाद पुलिस ने जॉन के घर की छानबीन की पुलिस देख कर हैरान थी क्यूंकी जॉन ने जिन लोगों की हत्या की थी उनके शव जॉन ने अपने घर में ही रखे थे। जिसके बाद जॉन “John wayne gacy” को गिरफ्तार किया गया और 33 लोगों की हत्या का मुकदमा चलाया गया और 10 मई को पॉइजन वाला इन्जेक्शन देकर मौत की सजा दे दी। हॉलिवुड में “John wayny gacy” पर बेस्ड एक फिल्म भी बनाई गई है जिसका नाम “Conversations with a Killer”: The John Wayne Gacy Tapes है ये फिल्म netflix पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *