J&K Election 2024 : ‘पाकिस्तान से व्यापार बंद’, जम्मू-कश्मीर में बोले जेपी नड्डा 

J&K Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस और नेकां ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को शह दी थी। लेकिन अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां सक्रिय आतंकी की उम्र अब सिर्फ एक हफ्ते है। जेपी नड्डा ने पाकिस्तान से एलओसी पर कोई व्यापार नहीं होने का एलान किया है।

कांग्रेस-नेकां पर भड़के जेपी नड्डा (J&K Election 2024)

रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (J&K Election 2024) के प्रचार के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू के बरनाइ में आयोजित रैली में भाग लिया। यह चुनावी रैली जम्मू उत्तर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार श्यामलाल शर्मा के समर्थन में आयोजित की गई थी। रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पर सियासी हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि इन पार्टियों ने स्वार्थी राजनीति करने के लिए अनुच्छेद 370 के जरिए राज्य में आतंकवाद को शह दी। लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाकर राज्य को संवैधानिक रूप से एकिकृत किया।

पाकिस्तान से व्यापार बंद – जेपी नड्डा (J&K Election 2024)

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापार बंद करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एलओसी पर होने वाले व्यापार से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को शह मिलती है। अभी भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन कर एलओसी व्यापार को बहाल करना चाहती हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि अब पाकिस्तान से एलओसी पर कोई भी व्यापार नहीं होगा। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की ओर से सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की उम्र अब सिर्फ एक हफ्ते की है।

Also Read : J&K Election 2024 : ‘कश्मीरियों के खून से सना नेकां का झंडा’, अबरार रशीद बोले – ‘भाजपा के एजेंट जेल नहीं जाते’

नेहरू-गांधी परिवार ने कश्मीर को बर्बाद किया

जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत में नेकां और कांग्रेस उनके एजेंडे को बढ़ावा दे रही हैं तथा वे जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करना चाहती हैं। क्या आप पाकिस्तान से प्रमाणित लोगों का समर्थन करेंगे? याद रखिए, वे राष्ट्रवादी नहीं हैं।’’ जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘‘इन तीनों राजनीतिक खानदानों – अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार ने कश्मीर को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और इस खूबसूरत राज्य को बर्बाद किया। वे जम्मू कश्मीर को 1990 के दशक में व्याप्त स्थिति में लौटाना चाहते हैं।”

भाजपा का चुनाव जीतना क्यों जरूरी? (J&K Election 2024)

वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (J&K Election 2024) में भाजपा जी-तोड़ मेहनत कर रही है। राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक रैलियां कर चुके हैं। अब जेपी नड्डा भी राज्य के अलग-अलग शहरों में चुनावी रैलियों में भाग ले रहें हैं। यह साफ है कि भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 काफी अहम है। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा के संदेश पहुँचाने के निर्देश तक दे दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि जम्मू कश्मीर की बेहतर भविष्य व तेज विकास को बरकरार रखने के लिए भाजपा का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है।

Also Read : Arvind Kejriwal Statement : जंतर-मंतर में बोले अरविन्द केजरीवाल ‘मुझे कुर्सी की भूख नहीं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *