Jio IPO Launch Date/ Jio IPO Size: रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में इतिहास रचने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में घोषणा की कि जियो का IPO 2026 की पहली छमाही (H1 2026) में लॉन्च होगा। यह IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO (India’s Biggest IPO) होगा, जिसकी वैल्यूएशन 154 बिलियन डॉलर (लगभग ₹13.5 लाख करोड़) तक हो सकती है।
जियो की सिर्फ 5% हिस्सेदारी बेचने से ₹58,000 से ₹67,500 करोड़ तक जुटाए जा सकते हैं, जो हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के ₹27,870 करोड़ के IPO को पीछे छोड़ देगा। यह IPO भारतीय टेलीकॉम सेक्टर और शेयर बाजार के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
जिओ का आईपीओ कब लांच होगा
When JIO IPO Will Launch: JIO का IPO 2026 की पहली छमाही (जनवरी-जून 2026) में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो सेबी (SEBI) और अन्य नियामक मंजूरियों पर निर्भर करेगा। मुकेश अंबानी ने AGM में कहा, “जियो IPO के लिए सभी तैयारियां कर रहा है और 2026 की पहली छमाही में लिस्टिंग का लक्ष्य है।
Jio IPO Size: अनुमान के मुताबिक, जियो अपनी 5% हिस्सेदारी बेचकर ₹58,000 से ₹67,500 करोड़ जुटा सकता है। यह राशि हुंडई मोटर इंडिया (₹27,870 करोड़), LIC (₹21,000 करोड़), और पेटीएम (₹18,300 करोड़) जैसे पिछले बड़े IPOs से कहीं अधिक होगी। सेबी के नए नियमों के तहत मेगा-IPO के लिए 2.5% न्यूनतम फ्लोट (Minimum Float) की अनुमति है, जिससे ₹30,000 करोड़ तक का छोटा ऑफर भी संभव है.
Jio IPO Valuation: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने जियो की वैल्यूएशन को 154 बिलियन डॉलर (₹13.5 लाख करोड़) तक अनुमानित किया है। अन्य ब्रोकरेज जैसे जेफरीज (Jefferies) ने $146 बिलियन, मैक्वायरी (Macquarie) ने $123 बिलियन, और एमके (Emkay) ने $121 बिलियन का अनुमान लगाया है। विश्लेषकों का औसत अनुमान ₹11.2 से ₹12.19 लाख करोड़ के बीच है, जो जियो को भारत की टॉप-5 लिस्टेड कंपनियों (Top-5 Listed Companies) में शामिल कर सकता है