Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Floor Test Result: झारखण्ड के फ्लोर टेस्ट में चमके चम्पई, सोरेन के छलके दर्द, दिल्ली से भी आई कराहने की आवाज 

Jharkhand Floor Test Result

Jharkhand Floor Test Result

Jharkhand Floor Test Result, Hemant Soren News In Hindi: झारखण्ड में चल रहे फ्लोरटेस्ट का रिजल्ट अब सबके सामने आ चुका है. सोमवार 5 फ़रवरी को दोपहर के लगभग दो बजे यह रिजल्ट घोषित किया गया कि सत्तरूढ़ गठबंधन के पक्ष में 47 तो NDA गठबंधन के पक्ष में 29 वोट पड़े हैं. पूरी प्रक्रिया के दौरान भाजपा, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और निर्दलीय दल के एक-एक सदस्य गैर हाज़िर रहें। वहीँ, सरयू राय सदन जो की निर्दलीय विधायक हैं, सदन में रफ़हते हुए भी अपने मत का दान नहीं किया। ऐसे में सत्तारूढ़ गठबंधन यानी सोरेन सरकार ने विशवास मत को जीत अपना बहुमत सिद्ध कर है. 

सदन में सोमवार को मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने विश्वास मत का प[रास्ताव पेश किया था. जिसपर स्पीकर ने अभिभाषण देते हुए 1 घंटा 10 मिनट का समय निर्धारित किया।  दौरान सदन में उपस्थित मुख्या नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. जिसमे मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन समेत नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम सहित और भी शामिल रहें। 

हेमंत सोरेन क्या कहा?

Hemant Soren: इस दौरान सदन में हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने पहुंचे थे. स्पीकर द्वारा जब उन्हें बोलने का मौक़ा दिया गया, तब सोरेन का दर्द छलक आया. लेकिन खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा “मैं आज आँशु नहीं बहाऊंगा, वक़्त के लिए बचा के रखूँगा.” अपने 23 मिनट के भाषण में भाजपा को घेरते हुए हेमंत सोरेन कहा कि देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. इसमें राजभजवान भी शामिल है. मेरे ऊपर जो जो 8 एकड़ जम्में हड़पने का आरोप लगा है सरकार और ED उसका कागज दिखाए। अगर ज़मीन मेरे नाम पर हुई तो मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा. 

Also Read: झारखण्ड में फ्लोरटेस्ट जारी(Jharkhand Floor Test Live): क्या झारखण्ड पर चढ़ेगा चम्पई का रंग?

अपनी समुदाय पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता कि एक आदिवासी सीएम BMW में कैसे घूम रहा है? अच्छा जीवन कैसे जी रहा है? आज भी हमारे पास बैठने से इनके कपडे गंदे हो जाते हैं. वहीँ, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बातों का जवाब देते हुए स्पीकर से कहा कि यह तो वही बात हुई कि चोर मचाए शोर. 

अरविन्द केजरीवाल का छलका दर्द

Arvind Kejriwal On ED, Arvind Kejriwal On Hemant Soren: हेमंत सोरेन का मामला झारखण्ड में गरमाया हुआ है पर दिल्ली भी इससे अछुता नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (जिनको आबकारी विभाग घोटाले में ED द्वारा 5 समन भेजे चा चुका हैं) ने दुःख जाहिर करते हुए कहा “सिटिंग CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। ED का इस्तेमाल करके ऐसे तो ये कोई भी सरकार गिरा देंगे… इनकी पूरी कोशिश सरकार गिराने की थी लेकिन JMM के विधायक टूटे नहीं… देश के अंदर जो तानाशाही चल रही है, ED का इस्तेमाल कर जो सरकार को गिराया जा रहा है, यह देश के लिए सही नहीं है।” 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब विपक्षी दलों द्वारा केंद्र पर ED को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा हो. लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार से, अवैध मनाइनिंग और जमीन करोड़-फरोख्त मामले में झारखण्ड से, शराब घोटाले में दिल्ली से और साथ ही और भी कई राज्यों से लगातार यह आरोप लगाए जाते रहे हैं कि केंद्र की सरकार प्रवर्तन निदेशालय को अपने अनुरूप चलाती है.  

Visit Our Youtube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version