JEE Mains Admit Card 2025: JEE Mains Sassion 1 Exam का Admit Card जारी, इस लिंक jeemain.nta.nic.in पर जाकर करें डाउनलोड

JEE Main Admit Card 2025: आगामी जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है जहां मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, जिसकी परीक्षा 21 या 22 जनवरी से शुरू होगी। आपको बता दें कि इससे पहले एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए छात्रों को यह जानकारी मिल गई है कि उनकी परीक्षा किस शहर और किस तारीख को होगी।

जानिए क्या है परीक्षा का शेड्यूल? JEE Mains Admit Card 2025

आपको बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसकी परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने से पहले दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यहां शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से शुरू होकर 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 तक चलेगी। पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी। इसके अलावा शिफ्ट की बात करें तो,

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

पेपर 2 की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

  • दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? JEE Mains Admit Card 2025

1- सबसे पहले JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए JEE Main एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें

3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी।

4- लॉगइन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

5- एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

6- भविष्य में जरूरत पड़ने पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

दिव्यांग छात्रों के लिए खास व्यवस्था

दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा एनटीए की ओर से ही स्क्राइब भी मुहैया कराया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें और बेवजह घबराएं नहीं। परीक्षा में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और फोकस बेहद जरूरी है।

Read Also : Azaad First Day Box Office Collections: राशा थडानी का नहीं चला जादू, पहले ही दिन फुस्स हुई आजाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *