Site icon SHABD SANCHI

JEE Mains 2024: पहले सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन हुई शुरु

JEE Mains 2024

JEE Mains 2024

JEE Mains 2024: पहले सत्र के लिए NTA ने पंजीकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. jeemain.nta.ac.in पर जाकर छात्र करवा सकते है अपना रजिस्ट्रशन। शुल्क आदि का भी देखें पूरा विवरण।

Jee Mains 2024 Registration Steps In Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 के लिए रेजिस्ट्रशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इक्च्छुक उम्मीदवार jeemain.nta.ac.in जाकर पूरी अधिसूचना पढ़ और जान सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इस वर्ष परीक्षा का पहला सत्र जनवरी और फरवरी में रखा गया है तो वहीँ दूसरे सत्र के लिए अप्रैल माह तय किया गया है.

एथिक्स कमेटी के ऑफिस पहुंची महुआ मोइत्रा, कैश फॉर क़्वेरी मामले में होगी पूछताछ

एनटीए ने आवेदन के साथ परीक्षा का सुचना, बुलेटिन और पूरा पाठ्यक्रम जारी किया है. इस बार उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 सत्र 1 या दो या फिर दोनों में उपस्थित होने का विकल्प दिया गया है. अगर कोई दोनों सत्र के लिए उपस्थित होते हैं तो अंतिम चरण में सर्वोत्तम स्कोर पर विचार किया जाएगा।

ऐसे छात्रों को दोबारा आवेदन भी नहीं करना पड़ेगा उनके लिए सत्र 2 विंडो के दौरान सीधे लॉगिन करने का सुविधा उपलब्ध होगा। वो चाहें तो वहां से अपना परीक्षा सेंटर भी बदल सकते हैं. हालाँकि, एक सत्र के लिए उपस्थित होने वालों को सारी रजिस्ट्रेशन व आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इन सभी अपडेट का करें पालन

जेईई मेन 2024 सत्र 1:ये सभी दस्तावेज आवश्यक हैं

जेईई मेन 2024 सत्र 1: पंजीकरण के लिए NTA के निर्देश

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रमाणीकरण के लिए विकल्पों का चयन करना होगा:

Exit mobile version