लोकसभा अध्यक्ष‌ को लेकर JDU नेता केसी त्यागी ने किया बड़ा खुलसा?

KC TYAGI NEWS

KC Tyagi News: लोकसभा में अध्यक्ष को लेकर एनडीए गठबंधन में अटकलें का बाजार गर्म है। जदयू और टीडीएस अध्यक्ष पद के लिए दाव चल चल रही है।

लोकसभा में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। मोदी सरकार में भाजपा ने मंत्रिमंडल अपने और सहयोगियों में बांट दिया। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए फैसला होना अभी बाकी है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि किंग मेकर की भूमिका निभा रहे हैं, जेडीयू और टीडीएस लोकसभा अध्यक्ष पद चाहती है।

इसी सब अटकलें के बीच जदयू नेता केसी त्यागी का बयान सामने आया है। त्यागी ने विपक्ष के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें विपक्ष ने यह कहा कि बीजेपी नेताओं को लोकसभा स्पीकर नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पद हमेशा सत्ता रूढ़ि दल के पास होता है। क्योंकि गठबंधन दल सबसे अधिक होते है तो इस कारण से यह संभव नहीं है।

जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने खुल कर कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष उसी को बनाया जाएगा, जिसका नाम बीजेपी आगे करेगी। TDP और JDU एनडीए गठबंधन के साथ हैं। भाजपा जिसे लोकसभा स्पीकर के लिए नॉमिनेट करेगी, हम उसका समर्थन हमलोग कर देंगे। केसी त्यागी के इस बयान को आने के बाद यह तो साफ हो गया है कि नीतीश कुमार वाली जेडीयू ने अध्यक्ष पद की मांग नहीं की है।

Also read: MP से होकर प्रयागराज जंक्शन जाने वाली 23 ट्रेनों का बदला गया रूट, यात्रा पर जाने से पहले देखें लिस्ट

पहले इस बात पर चर्चा चल रही थी कि एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल जदयू और टीडीपी लोकसभा अध्यक्ष पद की डिमांड कर रही है। हालांकि मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद अब अनुमान जताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष पद बीजेपी खाते में ही जायेगा।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर 13 जून को अधिसूचना जारी कर दी है। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आगामी 26 जून को होगा। इससे पहले 24 और 25 जून को प्रोटेम अध्यक्ष द्वारा नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। फिर 27 जून को संसद के दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा में सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा।

Visit our YouTube Channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *